• img-fluid

    आप अविश्वास प्रस्ताव ले आइये नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा राजस्थान विधानसभा में स्पीकर देवनानी ने

  • July 19, 2024


    जयपुर । राजस्थान विधानसभा में (In Rajasthan Assembly) स्पीकर देवनानी (Speaker Devnani) ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कहा (Told Leader of Opposition Tikaram Julie), आप अविश्वास प्रस्ताव ले आइये (You should bring No-Confidence Motion) ।


    राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विपक्ष के नेता टीकाराम जूली द्वारा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर सत्ता पक्ष का समर्थन करने का आरोप लगया। उन्होंने कहा आपका समर्थन विपक्ष को मिलना चाहिए, लेकिन आपका झुकाव सत्ता पक्ष की ओर रहता है। देवनानी ने इन आरोपों पर कहा मैं इन आरोंपों का खंडन करता हूं। शून्यकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर निष्पक्षता को लेकर आरोप लगाए और मंत्रियों के आचरण पर सवाल उठाए। जूली ने कहा, “अध्यक्षजी, आपका झुकाव विपक्ष की तरफ रहना चाहिए, लेकिन हम देखते हैं कि आपका झुकाव सत्ता पक्ष की तरफ रहता है।”

    इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा, “तो क्या आप आसन को धृतराष्ट्र कहेंगे ? मुझे आपने धृतराष्ट्र कहा, आसन के प्रति इस तरह की टिप्पणी शर्मनाक है। मैं इसकी निंदा करता हूं। इस पर आपको माफी मांगनी चाहिए।” माफी मांगने की बात पर टीकाराम जूली ने कहा, “माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है।” स्पीकर ने फिर कहा, “आप अपने नेताओं को नियंत्रण में रखिए। मैं सभी के साथ सहयोग करता हूं, फिर भी आप आरोप लगाते रहिए, मैं इन आरोपों का खंडन करता हूं।”

    नोकझोंक के दौरान स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष से कहा, “आप अविश्वास प्रस्ताव ले आइये।” इस पर जूली ने जवाब दिया, “जरूरत पड़ी तो अविश्वास प्रस्ताव भी लाएंगे।” इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कल जिस तरह मंत्रियों ने आचरण किया और असंसदीय शब्द बोले, उन्हें कार्यवाही से नहीं निकाला गया। इसलिए बाहर जाकर बोलने की नौबत आई।

    Share:

    इंदौर में रविवार को नहीं रहेगी स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने दिए कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश

    Fri Jul 19 , 2024
    इंदौर (Indore)। 21 जुलाई, रविवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में, शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों को कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने कहा है कि जिले के सभी स्कूलों में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिसमें 20 जुलाई को स्कूलों में प्रार्थना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved