उज्जैन। उन्हेल की दुर्घटना के बाद परिवहन विभाग चालान बनाने में सक्रिय है। कल उज्जैन में कई ऑटो, मैजिक जप्त किए, इसके विरोध में आज ऑटो वालों ने हड़ताल रखी, एक भी ऑटो स्कूली बच्चों को छोडऩे नहीं पहुंचा। कल सुबह से परिवहन विभाग ने स्कूल में चलने वाले ऑटो और मैजिक पर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में 12 से अधिक ऑटो जप्त किए और मैजिक भी जप्त की। परिवहन विभाग ने इनमें अधिक सवारी ओवर लोड करने का चालान बनाया। इस संबंध में ऑटो संचालकों का कहना है कि परिवहन विभाग मात्र 4 बच्चे बैठे होने पर भी चालान बना रहा है, जबकि 8 छोटे बच्चों की ओर से बड़े बच्चों की छूट देना चाहिए लेकिन कल तीन बच्चों से अधिक ऑटो में बैठने पर भी चालान बनाया गया।
इसी के विरोध में आज हमने हड़ताल की है। आज स्कूल के एक भी ऑटो नहीं चले। कल भी हम विधायक पारस जैन के निवास पर विरोध दर्ज कराने गए थे। आज भी सभी ऑटो संचालक इक_े होकर कलेक्टर और आरटीओ से मिलेंगे तथा उनसे 6 छोटे बच्चे और 8 बड़े बच्चे की अनुमति मांगेंगे, इससे अधिक बैठाने पर चालान बने यह मांग करेंगे। आज सुबह सेंटपॉल, सेंट मेरी अन्य निजी स्कूलों में बच्चों को लेकर ऑटो नहीं पहुंचे तो पालक परेशान हुए और उन्हें निजी वाहनों से स्कूल छोड़ते हुए दिखाई दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved