नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के परिवार के एक सदस्य और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona report positive) आई है। प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा- मेरे परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ कल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेटेड (isolated) रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊं।
दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन (corona virus and omicron) के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग कोरोना के 4000 केस मिले हैं। और जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे केसों में 84% पॉजिटिव आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Health Minister Satendra Jain) ने बताया कि दिल्ली में रविवार को कोरोना 3194 केस आये थे, और पॉजिटिविटी रेट 4.59% था। सोमवार को राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में 4000 केस मिले। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 6.5% हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved