• img-fluid

    पाकिस्तान में डिप्टी स्पीकर से मारपीट, इमरान बोले- ना मैं भारत विरोधी और ना ही अमेरिका के खिलाफ

  • April 17, 2022

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly of Pakistan) में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। पंजाब का नया मुख्यमंत्री (new chief minister) चुनने के लिए बुलाए गए विशेष सत्र में पाकिस्तान तहरीक-ए-इस्लाम (PTI) के नेताओं द्वारा डिप्टी स्पीकर की पिटाई का आरोप लगा है।

    दूसरी तरफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को अपने उस आरोप पर यू-टर्न ले लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका सरकार को गिराने में विदेशी साजिश है। उन्होंने विपक्ष पर अमेरिका से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। शनिवार को कराची में आयोजित एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि वह भारत, यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित किसी भी देश के खिलाफ नहीं हैं, हालांकि, तथ्य इसके अलग हैं। उन्होंने हमेशा वैश्विक प्लेटफार्मों पर तीनों देशों की आलोचना की है।
    कराची के बाग-ए-जिन्ना में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीटीआई प्रमुख ने कहा कि वह मानवता के साथ हैं। उन्होंने एक रैली में भाषण देते हुए कहा, “मैं किसी देश के खिलाफ नहीं हूं। न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी हूं और न ही अमेरिका विरोधी हूं। मैं मानवता के साथ हूं। मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं।”



    बता दें कि पाकिस्तान में इमरान सरकार गिरने के बाद अब पंजाब राज्य की सरकार पर भी उसका असर पड़ा है। पंजाब में इमरान खान के करीबी उस्मान बुजदार मुख्यमंत्री थे। वह वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के पतन के साथ ही उन्हें भी अपने पद से हाथ धोना पड़ गया था। दरअसल इमरान खान ने अपनी सरकार बचाने की मशक्कत में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार का इस्तीफा दिलवाकर परवेज इलाही को मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित किया था, पर उनका यह दांव काम नहीं कर सका।
    पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए इलाही के सामने देश के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज को प्रत्याशी घोषित किया गया है। लाहौर उच्च न्यायालय ने बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री के चुनाव का आदेश दिया था। मुख्य न्यायाधीश अमीर भट्टी ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी को मुख्यमंत्री का चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए शनिवार को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था।

    मुख्यमंत्री चुनने के लिए बुलाया गया यह विशेष सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। सत्र शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया। उन पर लोटे और थप्पड़ों की बौछार कर दी गयी। दावा किया गया कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ों से पीटा।

     

    Share:

    MP : बजरंगबली इस थाने के हैं सीनियर कोतवाल, मंदिर में दर्शन के बाद ही पुलिसकर्मी शुरू करते काम

    Sun Apr 17 , 2022
    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में एक ऐसा थाना है, जहां पुलिस (MP Police) संकट मोचन हनुमान के दर्शन के बाद ही कामकाज शुरू करती है. पवई थाना परिसर में हनुमान जी का मंदिर (Hanuman ji temple) है. इस मंदिर में दर्शन करने के बाद ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved