इंदौर। ओल्ड जीडीसी (Old GDC), यानी माता जीजाबाई डिग्री कॉलेज (Mata Jeetabai Degree College) में महिला प्रोफेसर (Female Professor) के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिलने बाद बॉटनी विभाग (Botany Department) को सील कर दिया गया।
महिला प्रोफेसर के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद प्राचार्य ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को सूचना दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज पहुंचकर सारे कॉलेज परिसर को सेनिटाइज कर वहां मौजूद 50 से ज्यादा स्टाफ व बॉटनी विभाग संबंधित स्टूडेंट्स की जांच के लिए सैंपल लिए। महिला प्रोफेसर (Female Professor) को मनोरमाराजे टीबी अस्पताल (Manoramaraje TB Hospital) में भर्ती किया गया है। महिला प्रोफेसर के संपर्क में आने वाले स्टाफ व गल्र्स स्टूडेंट्स, परिवार के सदस्यों की जांच की जा रही है।
कॉलेज में दूसरा डोज लगवाने वालों को ही एंट्री
कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर द्विवेदी (Principal Dr. Dwivedi) ने बताया कि कल स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को बुलाकर स्टाफ सहित गल्र्स स्टूडेंट्स में से जिन्हें दूसरा डोज नहीं लगा था उन्हें वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज लगवाया गया। इसके बाद कॉलेज में नोटिस चस्पा कर दिया गया कि चाहे स्टाफ हो या स्टूडेंट्स कॉलेज में उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने दूसरा डोज लगवा लिया है।
एक ही परिवार में 2 बेटे सहित पिता संक्रमित
कल तेजाजी नगर में एक ही परिवार में पिता व उनके 2 बच्चे संक्रमित पाए गए। इसके अलावा 1 संक्रमित राजेंद्रनगर का निवासी है, वहीं 1 अन्य संक्रमित इंदौर से बाहर का है। इस तरह कल 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।
इंदौर में कल मिले चार संक्रमित…
कल इंदौर में चार नए संक्रमित मिले है। वहीं 6 रिपिट पॉजिटिव (Positive) आए है। कुल 5815 सैंपलों की जांच (Test) की गई। कल 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 41 मरीज उपचारत है। अब तक इंदौर जिले में कुल 1 लाख 53 हजार 356 लोग पॉजिटिव (Positive) मिले है और 1393 की मृत्यु हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved