img-fluid

देखते ही देखते कुत्ता चबा गया 3 लाख रुपये, फिर वापस ऐसे निकाले ढाई लाख रुपए

January 06, 2024

यूके के एक कपल (Couple) के साथ हाल में जो हुआ उसे वे कभी नहीं भूलेंगे. ये घटना पालतू जानवर पालने वालों के लिए सबक भी बन गई है. दरअसल, उनके घर में उन्हीं के सामने उनका पालतू कुत्ता (Dog) उनके $4,000 यानी 3.32 लाख रुपये चबाकर खा गया और वे असहाय से खड़े तमाशा देखते रह गए. 33 साल की कैरी लॉ नाम की महिला ने बताया कि कैसे उनके कुत्ते सेसिल ने किचन काउंटर पर रखे पैसों पर अचानक ही झपट्टा मार दिया.


कपल घर के काम में मशगूल था कि अचानक कैरी का पति क्लेटन चिल्लाकर बोला- देखो सेसिल क्या कर रहा है? कैरी ने कहा- इसके बाद नजारा देखकर तो मुझे तो हार्टअटैक (heart attack) ही आने वाला था. उन्होंने बताया कि हमने खास काम से अपने ज्वाइंट अकाउंट से ये पैसे निकाले थे और उसे किचेन काउंटर पर रखे हुए आधा घंटा ही हुआ था और सेसिल मिनटों में उसे चबाकर निगल गया.

कपल ने देर तक कुत्ते के दातों से नोटों के हिस्से निकालने की कोशिश की लेकिन ये कोशिश बेकार थी. इसके बाद उन्हें आखिरकार सेसिल के मल का इंतजार किया और उसके पॉटी करते ही उन्होंने उसमें से नोटों को ढूंढना शुरू किया. कैरी ने कहा कि हमने उसके मल से धो- धोकर नोटों के ढेरों हिस्से निकाले. बहुत कम ही नोट थे जो साबुत यानी पूरे थे. लेकिन शुक्र ये रहा कि बैंक वो सारे नोट स्वीकार करने को तैयार हो गया जिसमें सीरियल नंबर अभी भी दिखाई पड़ रहा था.

कैरी ने कहा- हम घंटों तक नोटों को ढूंढकर धोते रहे और एक- एक हिस्सा मिलने पर खुशी से चीख पड़ते- मिला – मिला. उसने मजाक में कहा- कभी नहीं सोचा था कि पॉटी में से नोट निकालकर धोने पड़ेंगे लेकिन हालात ऐसे हुए कि ये भी करना पड़ गया. उन्होंने बताया कि नोट निकाले जाने के पूरे प्रोसीजर में या उसके बाद भी सेसिल को किसी डॉक्टर के ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ी. इस सब में उन्होंने कुल $450 (37400 रुपये) गंवा दिए लेकिन बाकी पैसे, सीरीयल वाले नोट बैंक को दे देने से उन्हें मिल गए.

Share:

कश्मीर: सेना ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी, अब छुपकर हमला करने वाले आतंकियों का होगा सफाया

Sat Jan 6 , 2024
कश्मीर। J&K में आतंकी (Terrorist) गुट घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। प्राकृतिक गुफा, जंगल और पहाड़ों में छिपकर हमले किए जा रहे हैं। आतंकी वारदात के बाद भागने में भी सफल हो रहे हैं। अब सुरक्षाबलों (Force) ने नई रणनीति तैयार की है। विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved