img-fluid

साढ़े नौ माह में बाणगंगा में 1497 और लसूडिय़ा में 1360 केस हुए दर्ज

October 14, 2021

इंदौर। शहर (City) में यंू तो अनलॉक (Unlock) के बाद हर तरह के अपराध (Crime) तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक अपराध बाणगंगा और लसूडिया थाने (Banganga, Lasudia Police Station) में दर्ज हो रहे हैं। साढ़े नौ माह में बाणगंगा (Banganga) में 1497 और लसूडिय़ा (Lasudia) में 1360 केस दर्ज हुए हैं, जबकि पूरे जिले में 15 हजार के आसपास केस दर्ज हुए हैं।
पुलिस रिकॉर्ड (Police Record) के अनुसार शहर में हर साल 20 हजार से अधिक केस (Case) दर्ज होते हैं। इंदौर जिले में 45 थाने हैं। इसके अलावा महिला थाना, क्राइम ब्रांच (Crime Brnach) में भी अलग से केस दर्ज होते हैं, लेकिन इस बार जिस हिसाब से अपराध हो रहे हैं उससे लग रहा है कि इस बार यह रिकॉर्ड भी टूटेगा। साढ़े नौ माह में ही 15 हजार के आसपास केस दर्ज हो चुके हैं और अपराध (Crime) तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ समय से शहर में चेन लूट, वाहन चोरी, चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह की सभी घटनाएं बाणगंगा और लसूडिय़ा में हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों में इन दोनों थानों में आधा दर्जन हत्याएं हो गईं, लेकिन पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। कभी बाणगंगा आगे तो कभी लसूडिय़ा। सबसे कम केस दर्ज होने का रिकॉर्ड सराफा थाने का है। यहां अब तक सौ के लगभग केस दर्ज हुए हैं। इससे लगभग 15 गुना अधिक केस बाणगंगा थाने में दर्ज हो रहे हैं, लेकिन फिर भी इन थानों के किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।


Share:

शहर में मलेरिया भिया कमजोर पड़े तो डेंगू दादा पहलवान बन गए

Thu Oct 14 , 2021
4 साल में मलेरिया के सिर्फ 109 तो डेंगू के 1422 मरीज कल तक मलेरिया के सिर्फ 4 मरीज, डेंगू पीडि़तों की संख्या 622 इंदौर। अभी तक के चार सालों में सामने आई मलेरिया बुखार (Malaria Fever) और डेंगू (Dengue) पीडि़तों (Victims) की संख्या पर गौर किया जाए तो आंकड़े यही बोलते नजर आते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved