इंदौर। रात को सिरफिरों ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में कई कारों के कांच फोड़ दिए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर सिरफिरों की तलाश में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि सिरफिरों ने सबसे पहले मूसाखेड़ी स्थित एलजी मार्केट में नगर निगम के दरोगा राजेश गोदाले की कार के कांच फोड़े। इसके बाद बोहरा व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी एक कार फोड़ दी। सिरफिरे यहीं नहीं रुके, उन्होंने रमेश झिरवार, मोबाइल दुकानदार कपिल पांड्या और विनय कटारे के घर के बाहर खड़ी गाडिय़ां भी फोड़ दीं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वाले नशेड़ी होंगे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved