उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria of Madhya Pradesh) में पुलवामा शहीदों की याद (Remembrance of Pulwama martyrs) में पाली पुलिस और युवा टीम ने बुधवार को विशाल तिरंगा यात्रा (Vishal Tiranga Yatra) का आयोजन किया। यह तिरंगा यात्रा शहर के बिरसिंहपुर पाली के तहसील (Birsinghpur tehsil of Pali) के पास से शुरू होकर साईं मंदिर अंबेडकर चौक (Sai Mandir Ambedkar Chowk) पर जाकर खत्म हुई। यह तिरंगा यात्रा संपूर्ण नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रकाश चौक, बस स्टैंड, स्वागत गेट से होते हुए अंबेडकर चौक पहुंची। इस दौरान तिरंगा यात्रा में अधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में युवा और शहर वासियों ने वीर शहीदों के सम्मान में नारेबाजी की और भारत माता का जय घोष किया। सभी ने 100 मीटर की तिरंगा के साथ शहीदों की शहादत को न सिर्फ याद किया, बल्कि देश की सरजमीं की खातिर अपनी जान तक कुर्बान करने के प्रति संकल्पित हुए।
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में वर्ष 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। आज शहीदों की शहादत की बरसी पर शहीदों को नमन किया गया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के वीर जवानों की कुर्बानी कभी भूली नहीं जा सकती है।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि देश के जवानों के सम्मान में हर वर्ष युवा टीम राष्ट्र को समर्पित कार्यक्रमों के साथ-साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन कर यह संदेश देती है कि हमारे दिलों में देश और भारत माता के वीर जवानों के प्रति कभी भी सम्मान कम न हो। हमारे दिलों में हमेशा उनके लिए एक स्थान रहे और उनकी शहादत को हम कभी न भूलें। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से युवा टीम के सदस्यों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर जवान अमर रहे, शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे, हिंदुस्तान के नारे लगाए। उसकी गूंज से शहर वासी जवानों के प्रति नतमस्तक हुए और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। तिरंगा यात्रा जिस रास्ते से गुजरती गई, सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होते गए और इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया।
उन्होंने बताया कि हमारे देश में कई ऐसे हमले हुए, जिनमें देश के जवान शहीद हुए। आजादी के बाद देश के वीर जवानों ने हमारी भारत भूमि को दुश्मनों से रक्षा करने का जो बीड़ा उठाया है, उसे हम सदैव सम्मान देंगे। भारत माता की सेवा करते-करते जो जवान शहीद हुए हैं, उनके लिए हमारे हृदय में हमेशा सम्मान रहेगा। साथ ही प्रत्येक वर्ष युवा टीम किसी न किसी कार्यक्रमों के माध्यम से जवानों की शहादत को श्रद्धा अर्पण करते रहेगा। इसलिए हम 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की बजाय शहीद यादगार दिवस मना रहे हैं। देश की रक्षा के लिए सभी शहीदों को सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है और शहीदों की शहादत के चलते ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। तिरंगा यात्रा के समापन में अंबेडकर चौक में पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों के चित्र पटल पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, बिरासिनी कंप्यूटर पाली के संस्थापक पवन सम्भर, प्रधान रक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, अजय सिंह परिहार, दिनेश नामदेव, नरेंद्र मार्को, युवा टीम से हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, वैष्णवी बर्मन, स्वाति त्रिपाठी, रिया सिंह, संजना सिंह, प्रदीप राय, राहुल सिंह, सौरव पांडेय, स्नेहा सोनी, विशाखा सोनी, प्रिया पाल, साधना पाल, क्षमा यादव, मनु सोनी, सुमित विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा, रोशन बर्मन, अमन चौधरी, रागिनी, लक्ष्मी, अमृता आरती और सैकड़ों की संख्या में युवा और नगर वासी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved