img-fluid

MP के राजगढ़ में पिता-पुत्र को अर्धनग्न कर दबंगों ने बेल्टों से पीटा, तीन भाईयों पर केस दर्ज

September 29, 2023

राजगढ़ (Rajgarh) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र (Narsinghgarh police station area) से गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर गांव के तीन लोगों के द्वारा पिता-पुत्र को अर्धनग्न कर बेल्ट (Half-naked tax belt) से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण में तीन भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया साथ ही तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।.



पुलिस के अनुसार ग्राम नंदगांव निवासी प्रभूलाल (55)पुत्र मांगीलाल धाकड़ ने बताया कि उसका गांव के सुरेन्द्र पुत्र कन्हैयालाल धाकड़, उसके भाई विनोद और हरीओम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था,बीते रोज उसे फंसाने के लिए उन्होंने स्वयं के खेत में लगी सोयाबीन की फसल काट दी और उस पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर दी।प्रकरण में दोनों पक्ष को पुलिस ने नरसिंहगढ़ थाना बुलाया था। इस पर गुरुवार को प्रभूलाल और उसका बेटा अमित बाइक से नरसिंहगढ़ थाना जा रहे थे तभी रास्ते में सुरेन्द्र, विनोद और हरीओम ने रास्ता रोककर बाइक की चाबी छीन ली और जबरन कपड़े उतरवा कर बेल्ट, लाठी से मारपीट करना शुरु कर दी और जमीन नाम करने की बात पर जान से मारने धमकी देते हुए आरोपित मौके से भाग गए।

प्रभूलाल ने बताया कि आरोपितों ने उसकी जेब से 15 हजार रुपए नकद व मोबाइल भी छीन लिया। घटना के बाद अद्र्वनग्न हालत में पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 355, 365 के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपित सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। थानाप्रभारी संतोषकुमार बघेल का कहना है कि मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया है साथ ही दो भाईयों की तलाश की जा रही है, जो जल्द ही गिरफ्त में होंगे।

Share:

2000 के नोट जमा करने की अंतिम तिथि पर राहत दे सकता है RBI

Fri Sep 29 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी स्वच्छ नोट पॉलिसी के तहत 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट वापस ले लिए थे। आरबीआई ने उस वक्त कहा था कि लोग 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक वापस कर सकते हैं। कल 30 सितंबर है, ऐसे में माना जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved