ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में दो बेटों ने अपनी 88 वर्षीय वृद्ध मां का गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों बेटे अपनी मां को साथ रखना नहीं चाहते थे और उनकी सेवा करने से भी बचते थे, इसी कारण उन्होंने मां की हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर अंतिम संस्कार से पहले पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसकी रिपोर्ट में पूरी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र की राय कॉलोनी में रहने वाली 88 वर्षीय कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रह रही थीं। अचानक उनकी मृत्यु हो गई। दोनों बेटे इसे प्राकृतिक मृत्यु बताकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन पड़ोसियों को कुछ शंका हुई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अंतिम संस्कार से पहले मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। इसके बाद शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनों बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे और उनकी सेवा करने से बचते थे। इसी बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। दोनों भाइयों ने घटना के दिन शराब पी और नशे में अपनी मां का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी बेटे, डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा, के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved