• img-fluid

    मप्र में भाजपा आलाकमान ने किया नेता प्रीतम लोधी निष्काषित, ब्राह्मणों पर की गई टिप्पणी बनी कारण

  • August 20, 2022

    भोपाल । मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता प्रीतम लोधी (Pritam Lodhi) को ब्राह्मण समाज (Brahmin Samaj) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। इस मामले में भाजपा ने उमा भारती (Uma Bharti) समर्थक अपने वरिष्‍ठ नेता प्रीतम लोधी को निष्कासित (Expelled) कर दिया है। उन्‍हें बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। बताया जाता है कि ब्राह्मण समाज की नाराजगी को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने फैसला लिया है। भाजपा नेता प्रीतम लोधी को लेकर पार्टी की नाराजगी और एफआईआर दर्ज होने के बाद वे बैकफुट पर आ गए थे।

    प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज से लिखित में माफी मांगी है। दूसरी ओर प्रीतम लोधी ने लिखित में माफी मांगते हुए कहा है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा था कि मीडिया में ब्राह्मण समाज के बारे में जो मेरी बातें दिखाई गई हैं वो बातें मैंने बोली हैं यह मैं स्वीकार करता हूं। स्वयं ब्राह्मण समाज एवं सभी समाजों का आदर करता हूं किंतु मुझसे अज्ञानतावश यह भूल हो गई है तथा मविरोधी पक्ष ने मेरे बयान के टुकड़े-टुकड़े जोडकर ऐसा बना दिया है कि उससे ब्राह्मण समाज को निश्चित रूप से ठेस लगी होगी।


    इधर मामले को लेकर प्रीतम लोधी को भाजपा कार्यालय तलब किया है। शुक्रवार को प्रीतम लोधी राजधानी भोपाल स्थित पार्टी के कार्यालय पहुंचे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रीतम लोधी फटकार लगाई। वहीं कथावाचकों और बाबाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने के बाद गुरुवार को सर्व ब्राम्हण महासभा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा की शिकायत पर प्रीतम लोधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी।

    बतादें कि प्रीतम सिंह लोधी ने ब्राह्मणों को लेकर कहा था कि आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। यह सबसे ज्यादा दान की बात करते हैं। कहते हैं कि अगर तुम दान दोगे तो भगवान तुमको देगा, पूरा गांव दोगे तो और ज्यादा देगा। उन्होंने आगे कहा था कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। यह नौ दिन तक ब्राह्मण आप सब को उल्लू बनाना है और बातें करने के आपसे 25 से 50 हजार रुपये भी लेता है । उन्होंने मंच से यहां तक भी कहा था कि ब्राह्मण यह देख लेता है कि सुंदर महिलाएं कौन-कौन से घर की हैं। इसके बाद घर के लोगों के नाम माइक से ले, लेकर उन्हें इतना फुला देता है और कहता है कि आज शाम का भोजन आपके यहीं करेंगे।

    Share:

    ढाई हजार एकड़ जमीनों पर लगी रोक प्रशासन ने हटाई

    Sat Aug 20 , 2022
    मामला रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का, केन्द्र सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर लगभग 400 एकड़ जमीन पर ही अब रहेगी रोक इंदौर। केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों रेल विकास निगम के माध्यम से गजट नोटिफकेशन जारी करवाया, जिसमें इंदौर-बुधनी खंड के लिए जो विशेष रेल प्रोजेक्ट अमल में लाया जा रहा है उसके लिए जमीनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved