• img-fluid

    मप्र में 15 से 18 साल की उम्र के करीब 59 लाख 27 हजार 835 बच्चों को लगेंगे टीके

  • December 27, 2021

    प्रदेश में केन्द्र के निर्देशानुसार चलेगा में बच्चों के टीकाकरण का अभियानः सारंग

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों (age group of 15 to 18 years) का टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign for children) केन्द्र के निर्देशानुसार पूरी मुस्तैदी से चलाया जाएगा। प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब 59 लाख 27 हजार 835 बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण किया जाना है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को उक्त जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स को प्रिकॉशन डोज़ देने की तैयारी की जा रही है। दोनों ही सेग्मेंट्स की व्यवस्थित सूची है, जिनको हमने दोनों डोज़ लगवाए हैं। इसके अलावा करीब 71 लाख 62 हजार व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनको डॉक्टरों की सलाह के बाद प्रिकॉशन डोज दिया जाएगा।

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बताया कि इंदौर में 8 ओमिक्रोन के मरीज मिलने की सूचना मिली है। आठ प्रकरण में से 6 प्रकरणों में मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। शेष 2 मरीजों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में हॉस्पिटल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस आने पर कम से कम 30 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। ओमिक्रोन के इन मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी पूर्व में कर ली गई है।

    मंत्री सारंग ने बताया बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार जो भी कोरोना केस आए हैं, उसके 5 प्रतिशत सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजे जाएं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा सभी सेम्पल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश को 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन देने का आवश्वास दिया है। यह मशीनें जनवरी के पहले सप्ताह में प्राप्त हो जाएंगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    तानसेन एवं कालिदास अलंकरण की सम्मान राशि अब 5 लाखः सीएम शिवराज

    Mon Dec 27 , 2021
    – विश्व संगीत समागम “तानसेन समरोह” का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ – प्रख्यात सितार वादक पं. कार्तिक कुमार और घट्म वादक पं. विक्कू विनायकरम ‘राष्ट्रीय कालिदास सम्मान’ से अलंकृत ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में वर्तमान काल को केवल विकास के लिये ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved