img-fluid

मुरैना में छात्रों के 2 गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, फायरिंग में युवक की मौत

  • April 10, 2025

    मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में बुधवार (9 अप्रैल) की शाम छात्रों के दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई. इस गोलीबारी के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक दुकानदार भी गोली लगने से घायल हो गया. फायरिंग में कुल चार लोग घायल हुए. गंभीर घायलों को इलाज के लिए रात में ही ग्वालियर भेज दिया गया था. वहीं पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

    दोनों पक्ष द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हत्या करने वाले 6 नाम दर्ज सहित 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं घायल पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दो नामदर्ज सहित पांच युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. मृतक युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है‌. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व एहतिहात के रूप में अत्यधिक पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है.


    जानकारी के मुताबिक यह दोनों गुट बीते साल मई में एक कोचिंग पर हुए विवाद में आमने-सामने हुए थे. तभी से दोनों पक्ष में तनातनी चल रही थी. बीती रात एक दूसरे को चुनौती देते हुए दोनों गुट अंबाह थाना क्षेत्र के मिडेला चुंगी पर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से अवैध हथियारों द्वारा एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई गईं.

    इस दौरान मौके वारदात के पास लोहे की दुकान संचालित कर रहे सत्यवीर को भी गोली लगी. घायल सत्यवीर ने दोनों गुटों को अलग-अलग करने का भी प्रयास किया. जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इस गोलीबारी में आर्यन तोमर सहित उसका भाई अजय तोमर गंभीर रूप से घायल हुए वहीं दूसरे पक्ष का अमन भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

    इस फायरिंग में कुल घायलों की संख्या पांच बताई जा रही है. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद घायल अजय व अमन को ग्वालियर भेजा गया जहां दौराने उपचार अजय की मृत्यु हो गई. आर्यन तोमर गुट की शिकायत पर अमन व 5 सहयोगियों के नाम दर्ज सहित नौ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया . वहीं अमन के पक्ष द्वारा भी आर्यन सहित दो नाम दर्ज व तीन अज्ञात के साथ कुल पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.

    आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अमन गुट के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर बीती रात से ही पुलिस दबिश दे रही है. आज सुबह अजय तोमर के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस परिजनों की गतिविधि पर निगरानी बनाए हुए हैं.

    Share:

    तहव्वुर राणा पर मुकदमे के लिए गृह मंत्रालय ने नियुक्त किया विशेष सरकारी वकील

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड में से एक रहे तहव्वुर राणा (Tahavvur Rana) को भारत (India) लाया जा रहा है. उस पर मुकदमे के लिए सरकार (Goverment) ने तैयारी शुरू कर दी है. आपराधिक कानून (Criminal Law) में अच्छी पकड़ रखने वाले वकील नरेंद्र मान (Narendra Maan) को 3 वर्षों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved