मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) के ग्राम जौरी के एक मकान में चोरी के आरोपियों (accused) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। मारपीट (Beating) के कारण पांच चोर घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौरी स्थित एक मकान में आधा दर्जन से अधिक चोरों ने चोरी की वारदात कर डाली और वहां से सोना, चांदी, नगदी एवं गेहूं और चावल के कट्टे लेकर भाग निकले। रात्रि को जब महिला जागी और उसने घर में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। महिला का शोर सुनकर ग्रामीण आ गए। चोरी का पता चला तो ग्रामीणों चोरों को तलाशने लगे और जो चोर गेहूं का फटा कट्टा ले गए, वह गेहूं उन तक पहुंचने का आधार बन गया। ग्रामीणों ने चोरों को एक अन्य मकान में सेंध लगाते हुए पकड़ लिया। इस बीच उनके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की इतनी पिटाई की कि वह लहूलुहान हो गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पकड़े गए चोरों में प्रताप पुत्र मातादीन गुर्जर 30 वर्ष निवासी रामदीन का पुरा, छोटू पुत्र धीरज गुर्जर 30 वर्ष निवासी गुढ़ा चंबल, उदय उर्फ एदल पुत्र धीरज गुर्जर निवासी गुढ़ा चंबल, लवकुश पुत्र किशन गुर्जर 19 वर्ष निवासी सिहौरी हाल निवासी बिस्मिल नगर, दिलीप पुत्र मातादीन गुर्जर 25 वर्ष निवासी सिहोरी शामिल हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीण चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल चोरों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से चोरों के पास से अवैध हथियार कट्टा बरामद किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved