• img-fluid

    सामूहिक विवाह में दूल्हे ने नहीं भरी दुल्हन की मांग, जानिए कारण

  • November 14, 2024

    नागदा। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantree Saamoohik Vivaah) में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां सामूहिक विवाह में एक जोड़े ने मांग नहीं भरी तो बवाल हो गया। मामले में दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वे 49 हजार रुपए पाने के लिए समारोह में आए थे और उनकी शादी अगले साल फरवरी में होने वाली है।

    मामला उज्जैन जिले के नागदा का है, जहां के नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल मैदान पर देव उठनी ग्यारस पर 81 जोड़ों का सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कराया गया था। इस दौरान एक जोड़े ने न तो फेरे लिए, न ही मंगलसूत्र पहनाने और मांग भरने की रस्म निभाई। मामला उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने खाचरौद नगर पालिका के सीएमओ घनश्याम माचार को नोटिस देकर जांच कराने की बात कही है।



    रतलाम की दिव्या ओर अजय ने नहीं निभाई रस्में
    मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन में 81 जोड़ों के विवाह और निकाह हुए। इसमें रतलाम की दिव्या और अजय ने भी शादी की, लेकिन रस्में नहीं निभाईं। दोनों का कहना था कि हमारी शादी आने वाली फरवरी में होना है। हम विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष के कहने पर मंडप में बैठे हैं, हम लोगों से कहा गया था कि 49 हजार रुपए का चेक मिलेगा। बताया जाता है कि दोनों ने शादी के लिए खाचरौद नगर पालिका से रजिस्ट्रेशन कराया था।

    विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप
    मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह की प्रक्रिया चल रही थी, इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने वैवाहिक रस्म निभाते हुए मंगलसूत्र नहीं पहना और मांग नहीं भरी, तो लोगों ने इसकी वजह पूछी, तब उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक तेज बहादुर सिंह और नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा था कि फॉर्म भर दो योजना में बैठ जाना और कोई भी वैवाहिक रस्म ना करो तो भी चलेगा।

    मामले में विधायक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार से बातचीत 20 सेकंड के करीब की हुई थी। उन्होंने अपनी रस्मों के बारे में बताया था। अगर किसी के परिवार में मांग भरने और मंगलसूत्र पहनने की रस्म नहीं होती है तो उसका क्या कर सकते हैं।

    Share:

    कानून का राज सुशासन की पहली शर्त.., यूपी सरकार ने किया बुलडोजर एक्शन पर SC के फैसले का स्वागत

    Thu Nov 14 , 2024
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) ने बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer action) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का स्वागत किया है। कहा कि यह फैसला संगठित अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों में कानून का डर पैदा करने में मदद करेगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved