भोपाल । मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी का दौर रविवार को जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को पूरी रात बारिश होने से रविवार सुबह सर्दी और बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कोहरा छाने की संभावना है। रात के तापमान में कमी आएगी, दिन का तापमान बढ़ सकता है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में एंट्री होने के साथ ही हवा में 96 फीसदी तक नमी बढ़ गई है। वहीं एक पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का निर्माण मध्य और ऊपरी क्षोभ के बीच एक टर्फ के रूप में समुद्र तल से 3.1 किमी व 5.8 किमी की ऊंचाई के मध्य सक्रिय है। वहीं दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में निम्न दबाब का क्षेत्र बन रहा है। इसी वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। इससे 15 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी होने से कोहरा और ठंड बढ़ जाएगी।
इन जगहों पर बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सतना, सीहोर में शाजापुर, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा आदि शहरों में बारिश होगी और गरज के साथ बूंदाबांदी होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved