मंदसौर। इस समय राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के हिस्सों में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश (torrential rain) का दौर जारी है। कई कई निचले इलाकों में पानी भर गया तो कई जगह बाढ़ का कहर जारी है। ऐसी ही तस्वीरें गुरुवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur of Madhya Pradesh) में देखने को मिलीं, जहां पर उफनती नदी में जेसीबी (JCB) की मदद से नदी पार करते नजर आए।
आपको बता दें कि सूबे में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। छोटी पुलियाओं और रपट के ऊपर पानी बह रहा है। रक्षाबंधन का पर्व होने की वजह से आवागमन ज्यादा है, लेकिन पुलियाओं के ऊपर तक पानी होने की वजह से कई लोग पार नहीं कर पा रहे थे। मंदसौर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां शिवना नदी उफान पर है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने बुलडोजर पर बैठकर नदी पर बने पुल को पार करके जान जोखिम में डाली. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसका असर यह हुआ कि कलेक्टर ने कुछ ही घंटों बाद बुलडोजर को जब्त करा दिया और उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दे दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved