img-fluid

मंदसौर में बड़े भाई ने किया छोटी बहन से दुष्‍कर्म, बेटे को छोटे भारे ने मारा

February 21, 2022

मंदसौर। एमपी MP के मंदसौर (Mandsaur) के अफजलपुर थाना इलाके (Afzalpur Police Station Area) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आरोपी ने भाई-बहन के रिश्ते को भी तार-तार (Brother-sister relationship also wired) कर दिया। यहां बड़े भाई ने छोटी बहन का बार-बार बलात्कार किया तो वहीं छोटे भाई ने उसके 4 साल के मासूम बेटे को जहर देकर मार दिया।
पुलिस के अनुसार बड़े भाई ने पत्नी के मायके जाने का बदला बहन से रेप कर लिया, क्योंकि दोनों की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत हुई थी। महिला जैसे-तैसे भाइयों बचकर पति के पास पहुंची, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



पुलिस के अनुसार साल 2017 में आटा-साटा प्रथा में यहां यहां रहने वाले भाई-बहन शादी हुई थी। बहन ने न चाहते हुए भी बड़े भाई के लिए ये शादी कर ली। एक साल बाद उसे बेटा और भाई को बेटी हुई। इसके बाद भाभी भाई से विवाद करने लगी और मामला बढ़ने पर घर छोड़कर मायके चली गई। पुलिस ने बताया कि पत्नी के घर छोड़ने से भाई भड़क गया और ससुराल जाकर बहन को भी वापस ले आया। पुलिस ने बताया कि, पीड़ित बहन ने शिकायत में बताया कि भाई और भाभी का विवाद सवा साल तक भी नहीं सुलझा। उसके बाद भाई का मिजाज बदल गया और वह बात-बात पर गुस्सा करने लगा. महिला ने बताया कि करीब तीन महीने जब घर में कोई नहीं था तो बड़े भाई ने उसका रेप किया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी यह बाद महिला ने मां को भी बताई, लेकिन उसने इस बात को दबा दिया। पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद रेप करना भाई की आदत हो गई।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बाद उसने किस्मत से समझौता कर लिया और इसी तरह रहने का मन बना लिया. वह काम पर भी जाने लगी. जब वह काम पर जाती तो बेटे को 17 साल के छोटे भाई के पास छोड़कर जाती थी. इधर, नाबालिग भाई ने भांजे की देखरेख करने की एवज में बहन से मोबाइल मांग लिया जब बहन ने छोटे भाई से कहा कि तुमको मोबाइल की क्या जरूरत है, क्योंकि तुम बाहर काम तो करते नहीं और अभी पैसे भी नहीं हैं. इस पर छोटा भाई उखड़ गया और उसने 5 जनवरी को बच्चे को कीटनाशक पिला दिया बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बेटे की मौत के बाद भाई ने फिर 5 फरवरी को बहन का रेप किया। 14 फरवरी को वह भागकर फिर अपने ससुराल चली गई. उसके गायब होने के बाद भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा सच सामने आ गया। बहन ने भाइयों का पूरा राज खोल दिया। अब आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे।

Share:

Gold Silver Price Today: सोने का दाम 50000 पर बरकरार, चांदी की कीमत फिसली, पीली धातु में तेजी की ये है बड़ी वजह

Mon Feb 21 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले आपकों इन कीमती धातुओं के ताजा भाव जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत में मामूली उछाल आया। सुबह 10 बजे तक यह कीमती पीली धातु 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 50,121 रुपये प्रति 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved