• img-fluid

    महाराष्‍ट्र में black fungus की दवा की कर रहे थे चौरबाजारी, पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

  • June 20, 2021


    कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है लेकिन कुछ लोग इस विकराल समय में भी गोरखधंधा करने से बाज नहीं आते हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुलिस ने म्यूकोरमाइकोसिस या ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली अहम दवा की कथित तौर पर कालाबाजारी (black marketing) करने को लेकर यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वरतक मंडल के सहायक पुलिस आयुक्त, पंकज शिरसत ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पुलिस ने शनिवार को एक योजना बनायी और शुरुआत में दो लोगों को पकड़ा, जो दवा को अवैध रूप से बेचने आए थे.

    [RELPOST]
    14 इंजेक्शन बरामद किए गए
    उन्होंने बताया कि पड़ोसी नवी मुंबई के पनवेल और पालघर जिले के वसई के रहने वाले दो लोगों को ठाणे में कपूरबावड़ी नाका के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1,09,424 रुपये के लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी (liposomal amphotericin-B) के 14 इंजेक्शन बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान दोनों लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पालघर के बोईसर से एक व्यक्ति से शीशियां खरीदी थीं. पुलिस ने बाद में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. उन्हें 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

    बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों के साथ ब्लैक फंगस के मामले भी देखने को मिल रहे हैं और सरकार इनसे निपटने के लिए उपायों पर काम कर रही है.

    Share:

    राजस्थान में खुलेगी दुनिया की सबसे बड़ी ओपन मॉर्डन आर्ट गैलरी

    Sun Jun 20 , 2021
    जयपुर । राजस्थान में जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी ओपन आधुनिक कला दीघार्ओं (Modern art gallery)में से एक मंडावा आर्ट विलेज खोला जाएगा, जो रेगिस्तान, खूबसूरत हवेलियों, रंगीन कपड़े, ऊंट, रेत और बहुत कुछ की कहानियों को बयां करेगा। मंडावा आर्ट विलेज की फ्रांसीसी सह संस्थापक अमिता डी एलेसेंड्रो ने डीपीसी, दिल्ली बेस्ड फोटोगेराफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved