उज्जैन। गुरूवार को महाशिवरात्रि पर्व महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में धूमधाम से मनाया गया। प्रशासन ने 25 हजार श्रद्धालुओं की सीमा तय की थी, लेकिन शाम तक करीब 40 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा चुके थे। उज्जैन (Ujjain)प्रशासन ने मौके पर ही ऑन स्पाट पंजीयन की व्यवस्था की थी। दर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान,महाराष्ट्र और गुजरात के श्रद्धालु भी आए थे। गुरुवार को दोपहर में शासकीय पूजा हुई,जिसमें कलेक्टर आशीषसिंह,प्रशासक नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी,एसपी सत्येंद्र शुक्ल सहित विभिन्न अधिकारी शामिल हुए। रात्रि में महापूजन प्रारंभ हुआ जो अपर रात्रि तक चलता रहा।
शुक्रवार को होगा सेहरा श्रृंगार, दोपहर में वर्ष में एक बार भस्मार्ती
महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को वर्ष में एक बार दोपहर में होनेवाली भस्मार्ती होगी। इसके पूर्व भगवान को सवा क्विंटल फूलों को मुकूट बनाकर पहनाया जाएगा। दोपहर में भस्मार्ती के बाद रोजाना की भांति पूजन आदि प्रारंभ हो जाएगा।