• img-fluid

    Madhya Pradesh में मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना 15 नवंबर से प्रारंभ होगी

  • October 25, 2021

    • मध्य प्रदेश के 16 जिलों के 74 आदिवासी विकासखंडों में लागू होगी, गांव तक पहुंचाया जाएगा राशन।

    भोपाल। मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से होगी। 16 जिले के 74 आदिवासी विकासखंडों में उचित मूल्य की दुकान से राशन ले जाकर गांवों में वितरित किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाकर वाहन खरीदवाए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टरों को तीन नवंबर तक हितग्राहियों का चयन करना होगा। वाहन कंपनियों को 10 नवंबर तक हितग्राही को वाहन उपलब्ध कराने होंगे।


    खाद्य, नागरिक आपूूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने योजना के क्रियान्वयन की तैयारी के लिए कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि योजना उन गांवों में प्रभावशील होगी, जहां उचित मूल्य की दुकान नहीं है और उपभोक्ताओं को दूसरे गांव राशन लेने के लिए जाना पड़ता है। मासिक चार क्विंटल खाद्यान्न् के उठाव के आधार पर सेक्टर बनाए जाएंगे। प्रत्येक सेक्टर के लिए एक वाहन आवंटित किया जाएगा। एक सेक्टर में 15 से 20 गांव रहेंगे। एक दिन में एक वाहन राशन लेकर अधिकतम 15 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं जाएगा। वाहन ऋण दिलाने के लिए हितग्राही का चयन तीन नवंबर तक करना होगा। वाहन का चयन हितग्राही स्वयं करेगा और उसे बैंक से ऋण दिलाने की प्रक्रिया जिला आपूर्ति नियंत्रक कराएंगे। वाहन का उपयोग कम से कम 25 दिन खाद्यान्न् वितरण के काम में किया जाएगा। शेष दिवस में वाहन मालिक अन्य कार्य कर सकेगा। पेट्रोल और डीजल के मूल्य के आधार पर मासिक किराया वर्ष में तीन बार (अप्रैल, अगस्त और दिसंबर) पुनरीक्षित किया जाएगा।

    इन जिलों में लागू होगी योजना
    अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, झाबुआ, मंडला, रतलाम, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, सीधी एवं उमरिया।

    Share:

    विधानसभा में अनुपूरक Budget प्रस्तुत करेगी Shivraj Government

    Mon Oct 25 , 2021
    नवंबर-दिसंबर में चार-पांच दिन का होगा शीतकालीन सत्र बिजली उपभोक्ताओं को अनुदान, मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार सहित अन्य योजनाओं के लिए होंगे वित्तीय प्रविधान। भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session) नवंबर के अंतिम या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में होगा। इसमें सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) (अनुमान) प्रस्तुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved