भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2023 के विधानसभा चुनाव (assembly elections) की कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव करते हुए 52 जिलों में प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रभारियों की नियुक्ति (appointment of in-charges) के साथ ही उनको तुरंत काम में जुट आने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रभारियों को अपने जिले के संपूर्ण संगठन (entire organization) में समन्वय स्थापित करना होगा। जिससे जिले के सभी मोर्चा संगठन जैसे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, कांग्रेस सेवादल सहित विभागों और प्रकोष्ठ (Departments and Cells) आदि की गतिविधियों में समन्वय करना और उनके द्वारा किए कार्यों की जानकारी प्राप्त करना है। जिसे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय भेजना प्रभारी का काम होगा।
इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों (assembly constituencies) में मंडलम, सेक्टर के गठन के संबंध में अपडेट जानकारी लेकर गठन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करना और जहां पर मंडलम सेक्टर का पूर्ण गठन हो गया हो, उसका सत्यापन करना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। कमलनाथ ने जिला प्रभारियों के काम में बाल कांग्रेस को वरीयता देने के लिए भी कहा है। हर विधानसभा में बाल कांग्रेस के गठन में एक कैप्टन एवं एक वॉइस कैप्टन के नाम प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस को भेजने को कहा है। अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों से कांग्रेस के परिवारजनों के बच्चों को भी बाल कांग्रेस का सदस्य बनाने को कहा गया है।
यह है जिला अनुसार प्रभारियों की सूची
श्योपुर- दिनेश गुर्जर, मूरैना- बालेंदु शुक्ला, भिंड- वासुदेव शर्मा, ग्वालियर-महेंद्र सिंह चौहान, दतिया- कमलेश्वर पटेल, शिवपुरी- रश्मि पंवार शर्मा, गुना- रघु परमार, अशोक नगर- रामसेवक गुर्जर, सागर- अवनीश भार्गव, टीकमगढ़- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, निवाड़ी- दामोदर यादव, छतरपुर- नारायण प्रजापति, दमोह- धर्मेश घई, पन्ना- मनोज त्रिवेदी, सतना- प्रिय दर्शन गौर, रीवा- प्रताप भानु शर्मा, सीधी- बृजभूषण शुक्ला, सिंगरौली- आनंद अहिरवार, शहडोल- राजेंद्र मिश्रा, अनूपपुर- बृहबिहारी पटेल, उमरिया- बृहबिहारी पटेल, कटनी- रमेश चौधरी, जबलपुर- सुनील जैन, डिंडौरी- कदीन सोनी, मंडला- दिनेश यादव, बालाघाट- तरुण भनोट, सिवनी- गंभीर सिंह, नरसिंहपुर- संजय सिंह परिहार, छिंदवाड़ा- नरेश सराफ, नेहा सिंह, शेखर चौधरी, बैतूल- सविता दीवान शर्मा, हरदा- अजय ओझा, नर्मदापुरम- संजय शर्मा, रायसेन- कैलाश परमार, विदिशा- दीपचंद यादव, भोपाल-मुकेश नायक, सीहोर- सैय्यद साजिद अली, राजगढ़- राजकुमार पटेल, आगर- नूरी खान, शाजापुर- जय प्रकाश शास्त्री, देवास- योगेश यादव, खंडवा- कैलाश कुंडल, खरगोन- ठाकुर जय सिंह, बड़वानी- अर्चना जायसवाल, अलीराजपुर- हेमंत पाल, धार- निर्मला मेहता, इंदौर- महेंद्र जोशी, उज्जैन- शोभा ओझा, रतलाम- अमिताभ मंडलोई, मंदसौर- मुजीब कुरैशी, नीमच- मुजीब कुरैशी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved