img-fluid

इंदौर में शुरू होगा इन लाइन बैगेज सिस्टम, यात्रियों का एयरपोर्ट पर समय और टर्मिनल में जगह की बचत होगी

December 24, 2021

एयरपोर्ट पर अप्रैल से यात्रियों को नहीं करने पड़ेंगे बैग स्कैन

साढ़े 11 करोड़ का सिस्टम, जल्द इंदौर पहुंचेगी मशीनें
इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर अप्रैल से यात्रियों (passengers) का सफर ज्यादा सुविधाजनक हो सकेगा। यहां देश-दुनिया के बड़े एयरपोर्ट (airport) की तरह इन लाइन बैगेज सिस्टम (baggage system) शुरू होने जा रहा है, जिस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) साढ़े 11 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही है। इसका सबसे बड़ा फायदा यात्रियों को होगा, क्योंकि इसके लगने के बाद यात्रियों को चैक-इन काउंटर (check-in counter) पर जाने से पहले अपने सामान को स्कैन नहीं करवाना होगा। चैक-इन काउंटर पर सामान देने के बाद यह कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से इस सिस्टम से होता हुआ गुजरेगा और तभी सामान की स्क्रीनिंग हो जाएगी। इससे एयरपोर्ट टर्मिनल (airport terminal) में लगी एक्स-रे मशीनों की भी जरूरत खत्म हो जाएगी और टर्मिनल में ज्यादा खुली जगह मिल सकेगी।


एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) द्वारा देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट पर यह सिस्टम लगाया जा रहा है। इनमें इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) को भी शामिल किया गया है। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा (airport director in charge Prabodh Sharma) ने बताया कि अभी इंदौर एयरपोर्ट से कहीं बाहर यात्रा करने वाले यात्रियों को टर्मिनल में आने के बाद सबसे पहले अपने सामान की एक्स-रे स्क्रीनिंग करवानी पड़ती है। इस दौरान खुद यात्रियों को अपना सामान स्कैनर (scanner) में डालना होता है और सामान की जांच एयरलाइंस (airlines) के अधिकारी करते हैं। स्क्रीनिंग (screening) के बाद यात्री सामान लेकर चैक-इन काउंटर पर जाकर वहां सामान देते हैं, जो कन्वेयर बेल्ट के जरिए अंदर जाता है और वहां से उसे विमान में लोड करने के लिए भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि इन-लाइन बैगेज सिस्टम (baggage system) में अब यात्रियों को खुद अपने सामान को स्क्रीन नहीं करना होगा। उन्हें सीधे चैक-इन काउंटर पर आकर हैंड बैगेज के अलावा अपने लगेज पहले की ही तरह यहां देना होगा। एयरलाइंस अधिकारी इसे बैगेज कन्वेयर बेल्ट पर रखकर अंदर भेजेंगे। इसी बेल्ट पर अंदर की ओर यह सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे सामान इसमें से जब गुजरेगा तो इसकी पूरी एक्स-रे स्क्रीनिंग हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में यात्रियों की मेहनत और समय बचेगा।


एक्सपर्ट करेंगे स्क्रीनिंग
इस सिस्टम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) के कार्गो एंड लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट बैठेंगे और वे ही सामान की स्क्रीनिंग (screening) करेंगे, जिन्हें ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटीज द्वारा इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्क्रीनिंग (screening) के दौरान किसी सामान में कुछ आपत्तिजनक पाए जाने पर यात्री को घोषणा कर बुलाया जाएगा और सामान को खोलकर उसकी जांच की जाएगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि इस सिस्टम में सामान की सुरक्षा जांच और ज्यादा पुख्ता हो सकेगी। अभी जहां एक्स-रे स्कैनर में सामान की एक ही बार जांच होती है, वहीं नए सिस्टम में यह जांच चार स्तर पर होगी।

Share:

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर महरौली में क्लब सील, 600 लोग थे मौजूद

Fri Dec 24 , 2021
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(डीडीएमए) के आदेश का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। आदेश का उल्लंघन करने पर महरौली में एक क्लब सील किया गया है। जिला दक्षिण की एक उड़न दस्ते की टीम महरौली के प्रसिद्ध रेस्तरां में औचक निरीक्षण के लिए गई थी। क्लब में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved