इन्दौर। 15 अगस्त को उज्जैन (Ujjain) से पैदल यात्रा (Walking tour) लेकर भोपाल (Bhopal) के लिए निकली कांग्रेस नेत्री (Congress leader) के साथ चल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता वाहन दुर्घटना (Accident) का शिकार हो गए, जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोट आने पर इंदौर में अस्पताल (Hospital) में भर्ती किया गया।
प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर भाजपा की सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री नूरी खान (Noori Khan) उज्जैन (Ujjain) से भोपाल (Bhopal) के लिए 250 किलोमीटर की पैदल अगस्त क्रांति यात्रा (August Kranti Yatra) लेकर निकलीं। सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार सोनकच्छ से आष्टा के बीच एक ट्रक चालक ने नूरी खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें वह बाल-बाल बचे। जब कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक को वाहन देखकर चलाने की हिदायत दी और यात्रा आगे बढ़ाई तो ट्रक चालक वाहन अंधगति से दौड़ाता हुआ लाया व तीन कार्यकर्ताओं को चपेट में ले लिया। खजराना के सेजाद सिद्दीकी की टांग पर से ट्रक का पहिया निकल गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। दो अन्य युवा कांग्रेसी भी घायल हो गए। जिन्हें रात दो बजे बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) में भर्ती करवाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved