• img-fluid

    कुशीनगर में PM मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले- ये समाजवादी नहीं परिवारवादी

  • October 20, 2021

    कुशीनगर: पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में विकास कार्यों के उद्घाटन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2017 में सीएम योगी (CM Yogi) के आने से पहले की सरकार को गरीबों की फिक्र नहीं थी.

    ये समाजवादी नहीं, बल्कि परिवारवादी हैं. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी- माफिया को खुली छूट, खुली लूट… आज सीएम योगी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है.

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है, जो भविष्य में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का नया द्वार खोलने वाली है. इस योजना का नाम है- पीएम स्वामित्व योजना. इसके तहत गांव के घरों की घरौनी यानि घरों का मालिकाना दस्तावेज देने का काम शुरू किया है. पीएम ने कहा कि लोहिया जी कहा करते थे कि ‘कर्म को करुणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो.

    लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा: डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है. वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था.’


    पीएम ने कहा कि ‘जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपने देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है. जो बेघर हैं, झुग्गी में हैं, जब उसको पक्का घर मिले, जब घर में शौचालय हो, बिजली का कनेक्शन हो, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास और बढ़ जाता है.

    कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने से आपको अब इलाज के लिए एक नई सुविधा मिल गई है. बिहार के सीमावर्ती इलाकों को भी इसका लाभ मिलेगा. यहां से अनेक युवा डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे.’

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में करीब 281 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने करीब 181 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व लोकार्पण किया.

    इन परियोजनाओं में गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षा की आठ परियोजनाएं, स्वदेश दर्शन योजना में बौद्ध सर्किट योजनांतर्गत पर्यटन विकास, राजकीय महाविद्यालय सुकरौली का निर्माण, नवीन संकेत मूक बधिर राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण, कसया-रामकोला व रामपुर खुर्द, कोटवा, घुघली मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.

    Share:

    लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की आलोचना की

    Wed Oct 20 , 2021
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri violence) मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने गवाहों के बयान दर्ज करने में देरी (Delay in the statements of witnesses ) के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) की खिंचाई की (Criticizes), और राज्य सरकार को यह धारणा दूर करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved