img-fluid

खरगोन में पिता ने ली चार साल की मासूम की जान, बेटे की चाहत में गला घोंटकर कर दी हत्‍या

May 07, 2023

खरगोन (Khargone)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) खरगोन (Khargone) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। निमरानी में एक पिता ने अपनी ही चार माह की मासूम बच्ची का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। मासूम बेटी की मां ने आरोप लगाया है कि हत्यारे पिता ने बेटे की चाहत में इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि वह लड़की पैदा होने के चलते नाराज था और इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।


जानकारी के अनुसार घटना खरगोन के बलकड़वाड़ा थाना क्षेत्र (Balkadwada police station area) में आने वाले निमरानी गांव की है। बच्ची की मां मुसायदा ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति सलमान बेटी पैदा होने के बाद से ही उससे नाराज चल रहा था। शुक्रवार देर रात उसने अपने पति को मासूम का गला दबाते हुए देखा। जिसके बाद बेटी को इलाज के लिए पहले निमरानी के अस्पताल में ले जाया गया, इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की धड़कन बहुत ज्यादा कम हो गयी है, जिसके बाद परिजन मासूम को धामनोद के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मां ने पुलिस से अपनी बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है। पीएम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामले को लेकर बालकवाड़ा थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर का कहना बताया कि पिता ने अपनी बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या की है। घटना की सूचना आरोपी की पत्नी से मिली थी। वे लोग निमरानी में किराए के मकान में रहते थे। आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह मायके गई थी, जब मायके से वापस आये तब वह बच्ची को सुलाकर पानी लेने गयी थी, जिसके 10 मिनट के अंदर उनके पति द्वारा बच्ची का गला घोंट दिया गया। जब पत्नी ने आकर देखा तो बच्ची के कान और मुंह से खून आ रहा था। पत्नी ने जब पति से पूछा तो उसने घुमा फिराकर जवाब दिया और बच्ची के ठीक हो जाने की बात कही, जब पत्नी ने डॉक्टर को दिखाने की बात कही तो पति टाल मटोल करने लगा। काफी वक्त बीत जाने के बाद वह बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए राजी हुआ, लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है।

Share:

सतनाः नाबालिग से परिचित कर रहा था दुष्कर्म, पांच लोगों ने देखा तो नाव में ले जाकर किया गैंगरेप

Sun May 7 , 2023
सतना (Satna)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक 16 साल की लड़की (16 year old girl) के साथ नाव में गैंगरेप (gang rape in boat) की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि सतना जिले के चित्रकूट में नाबालिग के साथ 6 लोगों ने दुष्कर्म ( people raped) किया। यह घटना शुक्रवार और शनिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved