img-fluid

खरगोन में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से किया सवाल, ‘भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा’

May 07, 2024

खरगोन. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 7 मई को खरगोन (Khargone) पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि जब मैं कार्यकर्ता था तो सुबह होने वाली जनसभा से कतराता था. मुझे लगता था कि सुबह दस बजे कौन आएगा. लेकिन, मैं यहां आपको सौ-सौ बार सलाम करता हूं कि आप इतनी सुबह आ गए. माताएं-बहनें सुबह-सुबह आशीर्वाद देने आ गई. आपका इतना आशीर्वाद (Blessings) मिला है. मैंने पता नहीं कौन सा पुण्य का काम किया है. साथियों मैं आज आपसे विकसित भारत (India) के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. ये माता नर्मदा (Narmada) की कृपा है. नर्मदा तट पर रहने वाला मांगने वाले को निराश नहीं करता. और मैं, आज आपसे मांगने आया हूं. आपको याद होगा मैंने लाल किले (Red Fort) से कहा था कि देश सबके विकास और सबके साथ से ही आगे बढ़ेगा.


पीएम मोदी ने कहा कि ये देश आपके सभी के प्रयास से आगे चल पड़ा है. यहां इस रैली में आए हुए आपके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता हूं. आपके वोट ने 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करके भगवान राम का भव्य मंदिर बना दिया. बोलिये, जय श्री राम, जय-जय श्री राम. ये तो ट्रेलर है. अभी तो बहुत कुछ करना है. ये इंडिया गठबंधन वाले किसके लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वो चुनाव लड़ रहे हैं अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए. अपने बच्चों को अपनी पार्टी सौंपकर जाने के लिए. इन्हें आपके सुख-दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इंडिया की कहावत है, ‘अपना काम बनता, भाड़ में जाए….(जनता ने दिया जवाब). उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताश है, निराश है. उसे हताशा ने कहां ले जाकर पटका है? वो कह रहे हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य.

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर- पीएम मोदी
कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है. वो आपकी संपत्ति का एक्सरे करेंगे. मैंने कांग्रेस के दिमाग के एक्सरे कर रखा है. ये क्या करेंगे, क्या सोचेंगे, मेरे एक्सरे में सब दिखता है. वो आपके बैंक, गहनों, बहू शादी में लेकर क्या लेकर आई, पत्नी शादी में क्या लेकर आई, इन सबका एक्सरे करेंगे. अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो आधा ले लेगी. अगर दो साइकिल है, तो एक ले लेंगे. अगर आपका मंगलसूत्र है, तो गया. इन सबसे आपको आपका वोट बचाएगा. आप मोदी को वोट दीजिए और मोदी आपके लिए लड़ता रहेगा.

Share:

अरविंद केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस खन्ना का ED से सवाल- 100 करोड़ की रिश्वत 1100 करोड़ कैसे हो गई?

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी जाए या नहीं, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज इस बात पर विचार कर रहा है. अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी (ED) की ओर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved