इंदौर। सिक्योरिटी गार्ड (security guard) की पत्नी नादानी में सवा लाख रुपए ठगोरों के खाते में डाल बैठी। उसे ठग ने कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) का सिलेक्टर (crorepati) बताकर फोन लगाया और बिना सोचे-समझे वह ठग (thug) जैसा बोलता गया, करती गई।
कनाडिय़ा टीआई जगदीश जमरे (canadian ti jagdish jamre) में बताया कि बिचौली मर्दाना गांव की रहने वाली गृहिणी पूजा के पास मोबाइल नंबर 8959475806 के धारक ने फोन लगाया और कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति से राणा प्रताप बोल रहा है। उसने पूजा से कहा कि तुम्हारा नंबर कौन बनेगा करोड़पति में लग गया है। तुम्हें जल्द ही अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर सवालों के जवाब देना होंगे। 25 लाख की समझो लॉटरी लगी है। ठग ने कई बार वॉट््सऐप कॉल कर पूजा को अपनी बातों में उलझा लिया और टैक्स व अन्य खर्चों की मद के नाम से अलग-अलग बार में करीब सवा लाख रुपए खाते में जमा करवा लिए। बाद में ठगोरे ने मोबाइल बंद कर लिए। पूजा और उसका पति रामदास पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे। हालांकि पूजा और उसके पति ने ठग के खाते में रुपए जमा करने से पहले यह भी नहीं सोचा कि बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे उनका कौन बनेगा करोड़पति में नंबर लग सकता है। पूजा का पति गार्ड की नौकरी करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved