• img-fluid

    कानपुर में पति पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला रेत बेरहमी से हत्या, रस्सी से बंधे थे तीनों के शव

  • October 02, 2021

    कानपुर। कानपुर (Kanpur) के फजलगंज (Fazalganj) में शनिवार सुबह पति-पत्नी (husband wife) और उनके 12 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर (by slitting) बेरहमी से हत्या (murder) कर दी गई। तीनों के शवों को रस्सी से बांध कर कंबल उड़ाने के बाद हत्यारा उन्हीं की बाइक (Bike) लेकर फरार हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

    फजलगंज उचवा निवासी प्रेमकिशोर परचून कारोबारी है। घर में ही उनकी दुकान है। वह अपनी पत्नी गीता और बेटे नैतिक के साथ रहते थे। जबकि उनके दो बच्चे बड़े भाई गुमटी निवासी राजकिशोर के साथ रहते थे। राजकिशोर एडीजे 6 के चालक हैं।

    पड़ोसी ने फोन कर भाई को दी थी सूचना
    शनिवार सुबह छह बजे उनके पास पड़ोसी युवक का फोन आया कि दुकान के बाहर दूध पड़ा है लेकिन प्रेमकिशोर फोन नहीं उठा रहे हैं। इस पर राजकिशोर मौके पर पहुंचे। घर के अंदर जाकर देखा तो प्रेमकिशोर उनकी पत्नी गीता और बेटे का शव पड़ा था। शवों को कंबल ओढ़ाया गया था। तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए थे।


    खून से सने शव देख बाहर की ओर भागे राजकिशोर
    कंबल हाटकर देखते ही राजकिशोर चीखते हुए घर से बाहर की ओर भागे। बदहवास हालत में राजकिशोर ने पुलिस को फोन की सूचना दी कि भाई उसकी पत्नी और बेटे का खून से लथपथ शव घर में पड़ा है। आनन फानन थानेदार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस की टीम
    थानेदार ने बताया मृतक पति पत्नी और बेटे हैं। फोरेंसिक टीम को मौके पर है। टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    गांधी प्रतिमा के समक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने दिया धरना

    Sat Oct 2 , 2021
    कांग्रेसियों ने माल्यापर्ण कर प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन जबलपुर। जिला अस्पताल के समीप स्थित टाउन हाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने धरना दे दिया। वहीं कांग्रेसियों ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनकारियों का समर्थन दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होने प्रदर्शनकारियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved