नई दिल्ली: साल 2022 की शुरुआत हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जनवरी माह में कुछ बड़े ग्रहों का गोचर होने वाला है. ग्रहों को राशि परिवर्तन का सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर होता है. हर राशि वालों पर ग्रहों के गोचर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक कुछ राशि वालों पर ग्रहों के गोचर का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. इन राशि वालों पर आगे 29 दिनों तर सूर्य देव की कृपा बरसने वाली है.
मेष राशि (Aries) : मेष राशि वालों इस महीने आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नौकरी में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बिजनेस में विस्तार होगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहने वाली है. परिवार में पिता से आर्थिक लाभ होगा. इस माह 14 जनवरी के बाद शुरू किए गए नए काम से लाभ होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio) : इस महीने आत्मविश्वास भरे रहने वाले हैं. नौकरी में तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. बिजनेस का विस्तार होगा. अचानक आर्थिक लाभ होने से पैसों की किल्लत दूर होगी. लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. शादीशुदा लाइफ में खुशहाली रहेगी. इसके अलावा और भी कई लाभ इस महीने मिलने वाले हैं.
कर्क राशि (Cancer) : इस महीने परिवार में धार्मिक कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नौकरी और व्यापार के लिए यह महीना शुभ साबित होगा. इसके अलावा परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा. दोस्तों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. नए व्यापार से धन लाभ का योग है.
मीन राशि (Pisces) : घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन होगा. सेहत की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा. मानसिक तौर पर शांत रहने वाले हैं. इस माह किसी साथी के सहयोग से इनकम में वृद्धि होगी. इसके अलावा बिजनेस में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मैरिड लाइफ खुशहाल रहने वाली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved