• img-fluid

    जयपुर में अब ड्राइवर के पास मिला 56 लाख का सोना

  • October 27, 2021

    जयपुर। अभी मजदूरी करने वाले व्यक्ति के पास 73 लाख का सोना बरामद (73 lakh gold recovered) हुए 13 दिन ही बीते थे। अब एक बार फिर ड्राइवर के पास भी 56 लाख से ज्यादा का सोना बरामद (More than 56 lakh gold seized with the driver) हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर कस्टम्स विभाग (Customs Department) की ये इस महीने दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
    कस्टम्स विभाग (Customs Department) के अधिकारियों के अनुसार, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Jaipur International Airport) पर शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट संख्या जी9—435 से एक यात्री पर उन्हें शक हुआ। इस पर उससे गहनता से पूछताछ की गई और उसके कपड़ों की तलाशी ली गई तो सारा मामला सामने आ गया।



    एयर टिकट का लालच दिया
    यात्री की तलाशी के दौरान पाया गया कि उसने अपनी जींस पेंट और अंडरवियर में पीले रंग का दानेदार पेस्ट छिपा रखा है। ये पेस्ट पॉलीथीन के पाउच में कपड़ों के अंदर सिलाई करके छिपाया गया था। यात्री ने बताया कि वह शारजाह में किसी कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। जिस व्यक्ति ने उसे यह पाउच दिया था उसी व्यक्ति ने उसका एयर टिकट बनवाया था।

    ये है बरामद सोने का वजन
    विभाग के अनुसार यह सोना था, जिसे पेस्ट के रूप में लाया गया। पेस्ट का वजन 1133.500 ग्राम है, जो कि 99.50 फीसदी शुद्धता वाला सोना है। इसकी कीमत 56 लाख 16 हजार 492 रुपए आंकी गई है। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत इसे जब्त कर लिया गया और यात्री से पूछताछ जारी है।

    पहले भी लिक्विड शेप में लाया गया
    गौरतलब है कि 13 दिन पहले भी शारजहां से आई फ्लाइट में एक युवक की ​जींस पेंट और अंडरगारमेंट्स के नीचे लिक्विड शेप में सोना मिला था, जिसका वजन डेढ़ किलोग्राम पाया गया। कस्टम्स विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपए आंकी गई थी।

    Share:

    नवाब मलिक बोले-आर्यन खान को वानखेड़े ने फंसाया, जाएगी नौकरी

    Wed Oct 27 , 2021
    मुंबई। क्रूज पार्टी ड्रग केस(cruise party drug case) में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Zonal Director Sameer Wankhede) पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग केस (Drugs Case) में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved