जयपुर। अभी मजदूरी करने वाले व्यक्ति के पास 73 लाख का सोना बरामद (73 lakh gold recovered) हुए 13 दिन ही बीते थे। अब एक बार फिर ड्राइवर के पास भी 56 लाख से ज्यादा का सोना बरामद (More than 56 lakh gold seized with the driver) हुआ है। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर कस्टम्स विभाग (Customs Department) की ये इस महीने दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
कस्टम्स विभाग (Customs Department) के अधिकारियों के अनुसार, जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Jaipur International Airport) पर शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट संख्या जी9—435 से एक यात्री पर उन्हें शक हुआ। इस पर उससे गहनता से पूछताछ की गई और उसके कपड़ों की तलाशी ली गई तो सारा मामला सामने आ गया।
ये है बरामद सोने का वजन
विभाग के अनुसार यह सोना था, जिसे पेस्ट के रूप में लाया गया। पेस्ट का वजन 1133.500 ग्राम है, जो कि 99.50 फीसदी शुद्धता वाला सोना है। इसकी कीमत 56 लाख 16 हजार 492 रुपए आंकी गई है। सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत इसे जब्त कर लिया गया और यात्री से पूछताछ जारी है।
पहले भी लिक्विड शेप में लाया गया
गौरतलब है कि 13 दिन पहले भी शारजहां से आई फ्लाइट में एक युवक की जींस पेंट और अंडरगारमेंट्स के नीचे लिक्विड शेप में सोना मिला था, जिसका वजन डेढ़ किलोग्राम पाया गया। कस्टम्स विभाग के अधिकारियों के अनुसार बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपए आंकी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved