जबलपुर (Jabalpur)। द केरला स्टोरी (The Kerala Story”) को लेकर देश में इस समय विवाद छिड़ा (brawl broke out) हुआ है। कई राज्यों में फिल्म चल रही है तो कहीं फिल्म विवादों के घेरे में है और प्रतिंबध तक लगा दिया गया है। ऐसी घटना मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में देखने को मिली जहां गुरुवार देर शाम समदड़िया मॉल में द केरला स्टोरी (The Kerala Story”) देखने गए परिवार के साथ बाउंसर और मैनेजर ने मारपीट की। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। मारपीट के दौरान मॉल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी लगने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख उच्च अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
आयुष ने आरोप लगाया है कि मॉल में तैनात गॉर्ड और बाउंसर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब आयुष की मां और साथियों ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान मॉल में हंगामा मच गया, वही हंगामे की सूचना भाजपा के कार्यकर्ताओ को लगी तो वह मॉल पहुंच गए। मारपीट करने वाले बाउंसर और गार्ड को सामने लाने की बात की जाने लगी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए मारपीट करने वाले बाउंसर और गार्ड को हिरासत में लिया है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे और कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी ओमती ने बताया की आयुष सिंह अपने परिवार के साथ मूवी देखने गए थे इस दौरान बाउंसर और गार्ड के द्वारा मारपीट की गई है। वही आयुष को मुलाइजा करवाने के लिए भेजा गया है, मामले पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved