इंदौर (Indore)। शहर में रील बनाने वाले युवक-युवती यह भी नहीं सोचते कि वह अपनी टीआरपी (TRP) बनाने के लिए क्या कुछ कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नगर निगम के कचरा वाहन में बैठकर युवक-युवती द्वारा रील बनाई गई है। वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल, सवाल यह उठता है कि आखिर गाड़ी संचालक ने वीडियो बनाने के लिए अनजान व्यक्ति को वाहन कैसे दे दिया।
View this post on Instagram
रील बनाने का क्रेज जोरों पर
आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज जोरों पर है, इंदौर के युवक-युवती सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मिल चुके हैं। उनके द्वारा कुछ दिनों पहले इंदौर में नगर निगम के कचरा वाहन में बैठकर रील्स बनाई गई और उसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया। वीडियो में नगर निगम के कचरा वाहन का उपयोग साफ दिखाई दे रहा है। इस तरह से सरकारी वाहन किसी भी अनजान व्यक्ति को देना, नगर निगम की बड़ी लापरवाही है।
लापरवाह पर होगी कार्रवाई
बता दें कि जिस वाहन में बैठकर दोनों युवक-युवती रील्स बना रहे हैं, वह जोन क्रमांक 7 का बताया जा रहा है। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी दिखाई दिया, जिसे वीर शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि जिस किसी की भी लापरवाही होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved