img-fluid

इंदौर में गुटखा खाकर थूकने वाले बढ़े, 30 दिनों में ही साढ़े 3 हजार पर लगाया जुर्माना

February 12, 2025

इंदौर। शहर (Indore) ने भले ही 7 बार स्वच्छता (Cleaning) में नम्बर वन (number one) का खिताब हासिल किया हो, मगर अभी भी कई नागरिक ऐसे हैं जो सडक़ों पर गंदगी (dirt) फैलाने से लेकर गुटखा (Gutkha) खाकर थूकने से बाज नहीं आते। यहां तक कि निगम इन पर स्पॉट फाइन के तहत जुर्माना भी लगाता रहा है। अभी जनवरी के एक महीने में ही गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई की और साढ़े 3 हजार लोगों पर जुर्माना लगाकर साढ़े 6 लाख वसूल भी किए।



पान, गुटखा का चलन घटने की बजाय बढ़ता ही रहा है, जिसके चलते सडक़ों के किनारे, डिवाइडर से लेकर आवासीय-व्यवसायिक बिल्डिंगों की दीवारें भी चितकबरी नजर आती हैं। नगर निगम अभी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा है, जिसके चलते खुले में कचरा फेंकने सहित पॉलिथीन थैलियों के इस्तेमाल और अन्य मामलों में लगातार कार्रवाई कर रहा है। मगर यह भी पता चला कि गुटखा खाकर थूकने वालों की संख्या में जुर्माना लगाने के बावजूद कमी नहीं आ रही है। पिछले साल निगम ने जहां साढ़े 6 हजार थूकने वालों पर कार्रवाई करते हुए 7 लाख 81 हजार रुपए की जुर्माना वसूल किया, तो इस साल अभी जनवरी के माह में ही साढ़े 3 हजार से अधिक पर निगम ने कार्रवाई की और इस फरवरी माह में भी सिलसिला जारी है।

लोग बाज नहीं आ रहे हैं… निगमकर्मी धो-धोकर परेशान
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दो साल पहले स्वच्छता के चलते शहर में नो थू-थू अभियान भी शुरू किया, जिसमें सडक़ों, डिवाइडरों पर लोगों को थूकने से रोकने के साथ उनसे सफाई तक करवाई गई। बावजूद इसके लोग थूकने से बाज नहीं आते और निगम के सफाई मित्र साफ कर-करके थक जाते हैं। अभी भी लगातार शहर के डिवाइडरों की सफाई की जा रही है।

Share:

विमान के यात्रियों को विमानतल पर मिलेगा खजराना गणेश का प्रसाद

Wed Feb 12 , 2025
इंदौर। विमान (plane) से यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) को इंदौर (Indore) के विमानतल (airport) पर खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Prasad) का प्रसाद अब उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा विमानतल पर स्थान मांगा गया है। लाखों नागरिकों की श्रद्धा के केंद्र खजराना गणेश मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा मंदिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved