इंदौर। शहर (Indore) ने भले ही 7 बार स्वच्छता (Cleaning) में नम्बर वन (number one) का खिताब हासिल किया हो, मगर अभी भी कई नागरिक ऐसे हैं जो सडक़ों पर गंदगी (dirt) फैलाने से लेकर गुटखा (Gutkha) खाकर थूकने से बाज नहीं आते। यहां तक कि निगम इन पर स्पॉट फाइन के तहत जुर्माना भी लगाता रहा है। अभी जनवरी के एक महीने में ही गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई की और साढ़े 3 हजार लोगों पर जुर्माना लगाकर साढ़े 6 लाख वसूल भी किए।
लोग बाज नहीं आ रहे हैं… निगमकर्मी धो-धोकर परेशान
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दो साल पहले स्वच्छता के चलते शहर में नो थू-थू अभियान भी शुरू किया, जिसमें सडक़ों, डिवाइडरों पर लोगों को थूकने से रोकने के साथ उनसे सफाई तक करवाई गई। बावजूद इसके लोग थूकने से बाज नहीं आते और निगम के सफाई मित्र साफ कर-करके थक जाते हैं। अभी भी लगातार शहर के डिवाइडरों की सफाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved