img-fluid

इन्दौर में दीए ने बुझाई मासूम की जिंदगी की लौ

November 10, 2021

  • दादा सो रहे थे, खेलते हुए पहुंची दीपक के पास, आग बुझाते तब तक 95 प्रतिशत जल चुकी थी

इंदौर। तुलसी के दीए से खेल रही चार साल की मासूम बच्ची की जलने के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान माता-पिता (Parents) बाहर गए हुए थे। खजराना में एक मासूम की संदिग्ध मौत (suspicious death) हुई है, जबकि नशामुक्ति केंद्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली।
महेश यादव नगर (mahesh yadav nagar) की रहने वाली श्रुति पिता जितेंद्र को जलने के चलते एमवाय अस्पताल (MY hospital) लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन के अनुसार श्रुति के पिता और माता फैक्ट्री में काम पर गए थे। घर पर उसे दादा के सुपुर्द छोडक़र गए थे। जिस समय घटना हुई तब दादा सो रहे थे। घर के आंगन में तुलसी के पौधे के सामने दीपक जल रहा था। श्रुति वहां पहुंची और जलते दीपक से खेलने लगी। एकाएक श्रुति के कपड़ों में आग लग गई तो उसने शोर मचाया। दादा की नींद खुले तब तक वह 95 प्रतिशत जल चुकी थी। उसे एमवाय अस्पताल (MY hospital) लेकर गए, लेकिन जान नहीं बच पाई। वहीं एक नाबालिग (minor) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खजराना पुलिस (khajrana police) ने बताया कि खिजराबाद में रहने वाले 16 साल के शाहिद पिता बशीर को फहीम नामक युवक एमवाय अस्पताल () लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टर (doctor) ने उसे मृत बता दिया। फिलहाल शाहिद के परिजनों की जानकारी नहीं लग पाई है, न ही पता चल पाया है कि शाहिद की मौत किस परिस्थिति में हुई।


Share:

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल,  फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

Wed Nov 10 , 2021
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय (international) स्तर पर कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा होने के बाद सरकार द्वारा दी गई रियायत को झटका लग सकता है। पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने 3 नवम्बर से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में तेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved