img-fluid

इन्दौर में 2 दिनों में 3 डिग्री उछला दिन का पारा

  • April 15, 2025

    • जारी रहेगा तापमान का बढऩा… सताएगी गर्मी

    इंदौर। शहर के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी का दौर शुरू हो चुका है। पिछले दो दिनों में दिन के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं आगे भी यह बढ़त लगातार जारी रहेगी और गर्मी का असर लगातार बढ़ता जाएगा, जिससे शहर को गर्मी से आने वाले दिनों में राहत के कोई संकेत नहीं हैं। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 1.1 डिग्री ज्यादा था।

    वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 34 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं परसों से यह बढक़र 41 डिग्री के भी आगे निकलने की संभावना है। यह तापमान अगले पांच से छह दिनों तक बना रहेगा, जिससे शहर को तीखी गर्मी से जूझना पड़ेगा।


    आसपास के जिलों में कल से लू की चेतावनी
    भोपाल मौसम केंद्र ने कल अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बुधवार को इंदौर से लगे धार, रतलाम, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और बुरहानपुर में लू की चेतावनी जारी की है। वहीं परसों, यानी गुरुवार को उक्त जिलों के साथ ही उज्जैन, देवास, हरदा में भी लू की चेतावनी दी है। शुक्रवार को भी इस चेतावनी को बरकरार रखा गया है। हालांकि इस दौरान इंदौर में ऐसी स्थिति की उम्मीद नहीं जताई गई है।

    एक नजर गिरते-उठते पारे पर
    तारीख अधिकतम न्यूनतम
    6 अप्रैल 39.8 23
    7 अप्रैल 40.6 23.2
    8 अप्रैल 41.1 25
    9 अप्रैल 41.4 26.5
    10 अप्रैल 40.3 24
    11 अप्रैल 39.6 23.1
    12 अप्रैल 36.8 21.8
    13 अप्रैल 38.6 23.4
    14 अप्रैल 39.7 24.5
    (जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)

    Share:

    25 लाख पौधे लगाने के लिए जगह ढूंढने में जुटा वन विभाग

    Tue Apr 15 , 2025
    जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के निर्देश के बाद जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चोरल, महू मानपुर, इंदौर फॉरेस्ट रेंज में लगना हैं पौधे इंदौर। वन विभाग (forest department) पिछले कई दिनों से लगभग 25 लाख (25 lakh) पौधे (plants) लगाने के लिए जमीन (land) तलाशने में जुटा है। वन विभाग के अधिकारियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved