इंदौर (Indore News)। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) के सत्यसांई चौराहे (Satyasai Square) पर आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल (Former District President Chandrashekhar Patel) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभा हो रही थी। इस पर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के नेता बौखलाहट में अब निचले स्तर तक गिरने लगे हैं। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लालची कहा और अपशब्द भी कहे।
कांग्रेसी शुक्रवार को यहां मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए थे। उन्होंने प्रदेश सरकार की नीतियों खासकर लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर निशाना साधा। पटेल ने कहा अगर आप गौर से सीएम का चेहरा देखेंगे तो आपको लालच नजर आएगा। इसके बाद उन्होंने अपशब्द कह दिए। पटेल के इस बयान से कांग्रेसियों ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया। बाद में पटले ने मीडिया से कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी। इसलिए ऐसा बोल गया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस बयान के बाद पटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कांग्रेस से भी पूछा है कि वह अपने नेता के बयान से सहमत है या नहीं? यह स्पष्ट करे। वहीं इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा ने कहा कि मैं फिलहाल सोनकच्छ में हूं। मुझे इंदौर में हुए इस घटनाक्रम के बारे में कुछ नहीं पता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved