इंदौर। सोमवार इंदौर (Indore) के सत्य साईं चौराहे (Sathya Sai Square) पर यातायात टीम की वाहन चेकिंग (vehicle checking) कार्रवाई के दौरान एक कार सवार को जब रोका गया, तो उसने यातायात कर्मियों (traffic personnel) के साथ कुछ ऐसा सलूक किया कि यातायात विभाग के हेड साहब (head sir) बोनट पर गिर पड़े और वाहन चालक उन्हें बोनट पर ही बैठा कर तेजी से अपनी कार भगाकर आगे ले गया। सूबेदार ने अपनी बुलेट से पीछा करके कार चालक को रोका, तो कार से एक पिस्तौल और रिवाल्वर (pistols and revolvers) भी बरामद हुई।
इंदौर के सत्य साईं चौराहा पर यातायात व्यवस्था के लिए सोमवार को क्यूआरटी टीम कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान कार क्रमांक MP 07 MB 0099 यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए चौराहे से गुजरी। उसी समय QRT टीम ने कार रोकने का प्रयास किया, तो कार चालक ने कार भगाने की कोशिश की। ऐसे में यातायात विभाग के हेड साहब शिव सिंह हड़बड़ी में बोनट के ऊपर गिर गए। ऐसे में कार चालक ने बोनट पर ही हेड साहब को बिठाकर गाड़ी आगे तेजी से देवास नाका की ओर भगा ली।
सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए अपनी बुलेट से
कार का पीछा किया। सूबेदार ने लसूड़िया थाने के पास कार रुकवाई और उसे पुलिस के सुपुर्द किया। कार चेकिंग से उसमें एक पिस्तौल और एक रिवाल्वर मिली।
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved