• img-fluid

    इंदौर में सफाईकर्मी अवकाश पर, कलेक्टर और कमिश्नर ने लगाई सड़कों पर झाडू

  • August 28, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) में गोगादेव नवमी (Gogadev Navami) पर नगर निगम (Municipal council) के आठ हजार से ज्यादा सफाईकर्मी (Sweepers) अवकाश (Leave) पर रहे,लेकिन शहर में इसका असर नहीं दिखा। शहरवासियों ने खुद सड़कों से झाडू लगाई, गंदगी उठाई और शहर की सफाई बरकरार रखी। मेयर, कलेक्टर, कमिश्नर से लेकर कर्मचारियों ने पूरी शिद्दत से सड़कों पर झाडू लगाई। मेयर (Mayor) ने राजवाड़ा पर महालक्ष्मी की बेकलेन से गंदगी उठाई। कलेक्टर (Collector) ने उस मंच की सफाई की, जहां वाल्मीकि समाज ने जुलूस का स्वागत किया था।

    दो घंटे पूरे शहर में सफाई अभियान चला। इसके बाद शहर रोज की तरह साफ नजर आया,हालांकि कई इलाकों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाडि़यां जरुर नहीं आई, लेकिन लोगों ने कचरा सड़कों पर नहीं फेंका, बल्कि आंगन में ही संभाल कर रखा। प्रमुख मार्गों की सफाई के लिए नगर निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था की थी। मंगलवार रात को ही सड़कों पर मशीनों से साफ किया गया था। गलियों में रहवासियों ने झाडू लगाकर कचरा उठाया।


    मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता की सबसे बड़ी ताकत जनभागीदारी है। सफाईकर्मियों के अवकाश के बावजूद शहर का साफ रहना बताता है कि स्वच्छता इंदौर की आदत बन चुकी है। बुधवार को यह फिर साबित हो गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सफाईकर्मियों के अवकाश के दिन सामुहिक सफाई की पंरपरा इंदौरवासियों को शहर के सरोकार से जोड़ती है। जनप्रतिनिधियों के अलावा शहर में स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठनों ने भी सफाई की। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में रहवासियों के साथ झाडू लगाई।

    Share:

    मोहन भागवत की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने RSS प्रमुख की सिक्योरिटी बढ़ाई

    Wed Aug 28 , 2024
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को और मजबूत कर दिया है। उन्हें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी सुरक्षा मिलेगी। दरअसल, गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत की सुरक्षा को जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (Advanced Security Liaison) में बदल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved