• img-fluid

    इंदौर में छात्रों ने कृषि कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निकाला विरोध मार्च

  • July 03, 2024

    • कृषि जमीन को लेकर एक बार फिर उठी आवाज
    • साजिश कर जमीन छीनने के लगाए आरोप, हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे नारेबाजी और प्रदर्शन करने

    इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) कृषि अनुसंधान कृषि महाविद्यालय (Agricultural Research College of Agriculture) को समाप्त कर जमीन छीनना चाहती है। शासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्र (students) सडक़ों पर उतरे। लंबे समय से चली आ रही साजिश का हवाला देते हुए कृषि महाविद्यालय से पैदल मार्च करते हुए छात्रों ने कलेक्ट्रेट (Collectorate) तक प्रदर्शन किया।



    सरकार ने हाल ही में कृषि स्नातक पाठ्यक्रम को गैर कृषि महाविद्यालयों में शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसका विरोध जोर पकड़ता दिख रहा है। कृषि छात्रों में इसको लेकर काफी रोष है। इंदौर की सडक़ों पर छात्रों ने हाथों मे तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला। छात्रों ने कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत किसानवंशी ने बताया कि सरकार कृषि शिक्षा के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। उनकी रुचि कृषि अनुसंधान में न होकर सिर्फ डिग्रियां बांटना है। पूर्व में भी कृषि महाविद्यालय की जमीन हड़पने का प्रयास किया गया। विरोध कर हमने सरकार के मन्सूबे पूरे होने नहीं दिए।

    हमसे भिड़ोगे तो सरकार जाएगी
    छात्रों ने कहा कि प्रदेश में कृषि अनुसंधान और महाविद्यालय को लेकर जब भी सरकार ने गलत निर्णय लिए, तब मुख्यमंत्री नहीं टिक पाए हैं। चाहे वह कमलनाथ रहे हो या शिवराज सिंह चौहान। छात्रों का कहना है कि नई नीति से सरकार सिर्फ कृषि स्नातक तैयार करेगी, जिन्हें किताबी ज्ञान होगा और खेती की गुणवत्ता भी लगभग समाप्त हो जाएगी। सरकार का उद्देश्य सिर्फ कृषि अनुसंधान केंद्र समाप्त कर उनकी जमीन को छीनने का है। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा कृषि स्नातक पाठ्यक्रम का संचालन और नियंत्रण किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा इसका संचालन नहीं किया जाता, फिर भी राज्य सरकार ने इस तरह का आदेश उच्च शिक्षा विभाग को दिया है।

    नियमों की हो रही अनदेखी
    केंद्र सरकार की जो नियमावली है, उसे अनदेखा कर उच्च शिक्षा विभाग इस तरह के आदेश जारी कर रहा है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय से कृषि अनुसंधान को नुकसान होगा। प्रदेश के किसानों और उनकी खेती की गुणवत्ता भी समाप्त हो जाएगी। मिट्टी परीक्षण उसमें सुधार तथा कृषि की नई तकनीक को लेकर भी कोई कार्य नहीं हो पाएगा। सरकार पहले भी दो बार कृषि महाविद्यालय की जमीन लेकर उसे पर कई योजनाएं लाने का प्रयास कर चुकी है। वर्तमान में प्रदेश के महानगरों के बीच में महाविद्यालय के पास इस तरह की सैकड़ो एकड़ कीमती जमीन है। सरकार अलग-अलग कारण और उपयोग का बहाना बनाकर यह जमीन वापस लेने का प्रयास कर रही है। पहले भी दो बार किए गए प्रयास को लेकर छात्रों ने लंबे समय तक आंदोलन किया और सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा था।

    Share:

    विपक्ष के वॉकआउट के बीच वित्त मंत्री ने बजट किया पेश, 3.65 लाख करोड़ सरकार करेगी खर्च

    Wed Jul 3 , 2024
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा (Assembly) में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार (CM Dr. Mohan Yadav Government) ने अपना पहला बजट (First budget) पेश किया। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (deputy CM jagdish devda) सदन में ये बजट प्रस्तुत किया। बजट के बीच विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर खूब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved