img-fluid

इंदौर में राहुल गांधी ने लगाया सरकार गिराने का आरोप, नोटबंदी और GST पर कही बड़ी बात

November 27, 2022

इंदौर। राहुल गांधी आज भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Connect India Tour) को लेकर इंदौर पहुंचे। यहाँ उन्होंने ऐतिहासिक राजवाड़ा चौक (Historic Rajwada Chowk) पर एक बड़ी सभा को संबोधित किया। सभा को नुक्कड़ सभा (street corner) का नाम दिया गया था, लेकिन राहुल ने नोटबंदी और जीएसटी (Demonetisation and GST) जैसे मुद्दों को जिंदा कर दिया और कहा कि व्यापारी वर्ग इसमें मारा जा रहा है और जो बड़े उद्योगपति पैसा कमा रहे हैं वह बीजेपी को दे रहे हैं और बीजेपी मनी ट्रांसफर (money transfer) कर सरकार गिरा रही है।

मंच पर केंद्रीय नेताओं में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नेता बैठे थे। मंच से केवल कमलनाथ और राहुल गांधी का ही उद्बोधन करवाया गया। कमलनाथ ने पुरानी बात दोहराई और कहा कि हमने 15 महीने अच्छी सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने गिरा दिया। मैं चाहता तो मैं भी सौदे की राजनीति कर सरकार बना लेता, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।


राहुल गांधी ने आगे कहा कि, मैं अभी तक जितना चला हूं और लोगों से बात की है उसमें सभी ने यही कहा है कि नोटबंदी और जीएसटी से पूरा व्यापार चौपट हो गया है। विशेषकर छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी तो पूरी तरह से मर गए हैं। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के व्यापारियों के पास केश फ्लो होता है जो खत्म हो गया है और व्यापारियों का बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन बड़े उद्योगपति और व्यापारियों को ये परेशानी नहीं आती।

उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि हमारा पैसा मनी ट्रांसफर से सीधा दो लोगों के पास जा रहा है और वहां से ट्रांसफर होकर बीजेपी के पास जा रहा है। जिससे बीजेपी सरकार गिराने का काम करती है l उन्होंने स्पष्ट कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार की खरीद-फरोख्त हुई और सरकार गिरा दी गई।

Share:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Mon Nov 28 , 2022
अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India-BCCI) ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से अधिक दर्शक मैदान में मौजूद थे, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved