17 माह के कोरोना काल में सबसे कम मरीज मिले जुलाई में… उससे अधिक 217 हुए स्वस्थ…
इंदौर। अभी तो रोजाना (daily) एक-दो मरीज ( patient) ही मिल रहे हैं, वहीं पिछला जुलाई (july) का माह ऐसा रहा, जिसमें सबसे कम मरीज मिले। 17 माह के कोरोना काल (corona call) में जुलाई के माह में जहां 2 लाख 86 हजार सैम्पलों (samples) की जांच की गई, उसमें मात्र 146 पॉजिटिव ही मिले। वहीं इससे अधिक पूरे माह 217 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर भी लौटे और एक भी मौैत पूरे महीने में नहीं हुई। कल रात को भी जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 8440 सैम्पलों (samples) की जांच में मात्र 2 पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन केरल सहित कुछ राज्यों में मरीजों की संख्या बढऩे के चलते इंदौर सहित प्रदेशभर में सतर्कता बरती जा रही है।
गत वर्ष मार्च माह से देश के साथ-साथ इंदौर में भी कोरोना (Corona) का प्रकोप शुरू हुआ था, उसके बाद फिर देशव्यापी लॉकडाउन लगा और जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। इस साल भी अप्रैल और मई के माह में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर ने कहर बरपाया और जनता कर्फ्यू के साथ लॉकडाउन लगाया गया और जून से मरीजों की संख्या घटने के बाद प्रतिबंध हटाने का सिलसिला शुरू किया गया। अब तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। हालांकि इंदौर जिला वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में आगे रहा है और अभी जो मरीज मिल रहे हैं वे भी सब ए सिम्टोमैटिक यानी कम लक्षणों वाले हैं। गत जुलाई का माह कोरोना काल का सबसे सुखद माह रहा, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में सैम्पलों की जांच करवाने के बावजूद गिनती के ही मरीज मिले। लगभग 2 लाख 86 हजार सैम्पलों की जांच जुलाई माह में करवाई गई और 146 ही मरीज मिले और पॉजिटिव रेज मात्र 0.05 ही है। वहीं पूरे माह 217 मरीज स्वस्थ भी हो गए और मौत एक भी दर्ज नहीं की गई। कुल मौत का आंकड़ा अभी भी 1391 पर ही टिका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved