img-fluid

इन्दौर में जुलाई में 2.86 लाख सैम्पलों की जांच में मात्र 146 पॉजिटिव

August 02, 2021


17 माह के कोरोना काल में सबसे कम मरीज मिले जुलाई में… उससे अधिक 217 हुए स्वस्थ…
इंदौर। अभी तो रोजाना (daily) एक-दो मरीज ( patient) ही मिल रहे हैं, वहीं पिछला जुलाई (july) का माह ऐसा रहा, जिसमें सबसे कम मरीज मिले। 17 माह के कोरोना काल (corona call) में जुलाई के माह में जहां 2 लाख 86 हजार सैम्पलों (samples) की जांच की गई, उसमें मात्र 146 पॉजिटिव ही मिले। वहीं इससे अधिक पूरे माह 217 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर भी लौटे और एक भी मौैत पूरे महीने में नहीं हुई। कल रात को भी जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 8440 सैम्पलों (samples) की जांच में मात्र 2 पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन केरल सहित कुछ राज्यों में मरीजों की संख्या बढऩे के चलते इंदौर सहित प्रदेशभर में सतर्कता बरती जा रही है।


गत वर्ष मार्च माह से देश के साथ-साथ इंदौर में भी कोरोना (Corona)   का प्रकोप शुरू हुआ था, उसके बाद फिर देशव्यापी लॉकडाउन लगा और जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। इस साल भी अप्रैल और मई के माह में कोरोना (Corona)  की दूसरी लहर ने कहर बरपाया और जनता कर्फ्यू के साथ लॉकडाउन लगाया गया और जून से मरीजों की संख्या घटने के बाद प्रतिबंध हटाने का सिलसिला शुरू किया गया। अब तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। हालांकि इंदौर जिला वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में आगे रहा है और अभी जो मरीज मिल रहे हैं वे भी सब ए सिम्टोमैटिक यानी कम लक्षणों वाले हैं। गत जुलाई का माह कोरोना काल का सबसे सुखद माह रहा, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में सैम्पलों की जांच करवाने के बावजूद गिनती के ही मरीज मिले। लगभग 2 लाख 86 हजार सैम्पलों की जांच जुलाई माह में करवाई गई और 146 ही मरीज मिले और पॉजिटिव रेज मात्र 0.05 ही है। वहीं पूरे माह 217 मरीज स्वस्थ भी हो गए और मौत एक भी दर्ज नहीं की गई। कुल मौत का आंकड़ा अभी भी 1391 पर ही टिका है।

Share:

Nakuul Mehta के साथ अपनी जोड़ी पर Divyanka Tripathi ने कही बड़ी बात

Mon Aug 2 , 2021
मुंबईः इन दिनों टीवी पर सीरियल्स ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Acche Lagte Hain) जल्दी ही दूसरे सीजन के साथ वापसी करने वाला है. शो (Show) को लेकर कहा जा रहा था कि टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लीड रोल ऑफर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved