img-fluid

इंदौर में अब कोई भी कर्मचारी ड्रेनेज चेंबर में उतरकर कार्य नहीं करेगा, कमिश्नर के निर्देश

December 14, 2021

  • भोपाल में कल हुई घटना के बाद निगम के अफसरों को दिए निर्देश

इंदौर। कल भोपाल (Bhopal) में ड्रेनेज चेंबर (drainage chamber)  की सफाई (cleaning) के दौरान इंजीनियर (engineer) और कर्मचारी (employee) की मौत के बाद आज सुबह निगमायुक्त (corporation commissioner) ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि वे किसी भी क्षेत्र के ड्रेनेज चेंबर (drainage chamber) में कर्मचारी को उतारकर सफाई कार्य न कराएं। निगम के पास जो संसाधन हैं, उनके माध्यम से सफाई कार्य कराया जाए।


इससे पहले इंदौर में भी कई जगह ड्रेनेज चेंबर (drainage chamber) में सफाई के लिए उतरे कर्मचारियों के बेहोश और मौत होने के मामले हुए थे। कल भोपाल (Bhopal)  में भी इसी प्रकार की घटना हुई। हालांकि निगम ने ड्रेनेजों की सफाई के लिए पहले से ही रोबोट मशीनें (robot machines) खरीदी हैंं, जिनके माध्यम से सफाई कार्य कराए जाते हैं, लेकिन कई बार उनको ऑपरेट करने वाले कर्मचारियों की कमी के चलते मामला उलझन में पड़ रहा।

वहीं निगम कुछ अन्य संसाधनों के माध्यम से भी सफाई कार्यों को अंजाम देता रहा है। भोपाल (Bhopal)   में हुई घटना के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल (corporation commissioner Pratibha Pal) ने ड्रेनेज विभाग (drainage department) से लेकर कई अन्य आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि चोक पड़ी ड्रेनेज लाइनों के लिए किसी भी चेंबर में कर्मचारी को सफाई के लिए नहीं उतारा जाए। ऐसे स्थानों पर रोबोट मशीनों (robot machines) या अन्य संसाधनों की मदद से सफाई कार्य को अंजाम दिया जाए, क्योंकि कई बार ड्रेनेज चेंबरों में गैस (gas) के कारण चेंबर में उतरते ही कर्मचारी बेहोश हो जाते हैं और उनकी जान पर बन आती है।

Share:

गरीब प्रवासी महिलाओं के लिए मुसीबत बना नया कानून, अविवाहित माताओं के बच्चों का भविष्य अंधेरे में

Tue Dec 14 , 2021
शारजाह। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बीते वर्ष नवंबर में शादी से पहले शारीरिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से हटा दिया। इस फैसले के एक वर्ष बाद भी तमाम बिन ब्याही माएं बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए भटक रही हैं। दो सप्ताह में लागू होने वाले एक नए कानून में अविवाहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved