इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) के फर्जी बिल ( fake bill) ड्रेनेज घोटाला मामले (Drainage scam case) में ईडी (ED) की टीम ने कई जगह छापामार कार्रवाई की है। इसमें नगर निगम के ठेकेदारों के अलावा अकाउंट्स और ऑडिट विभाग के कर्मियों के यहां छापा मारा गया है। ईडी ने सुखदेव नगर में हरीश श्रीवास्तव, माणिकबाग में प्रो. एहतेशाम खान, अशोका कॉलोनी के सकीना अपार्टमेंट में जाहिद खान, मदीना नगर में मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सिद्दीकी व मोहम्मद जाकिर, आशीष नगर में राहुल वडेरा, रेणु वडेरा, महालक्ष्मी नगर अनिल गर्ग, अम्बिकापुरी में राजकुमार पन्नालाल साल्वी, सुखलिया में उदयसिंह भदोरिया व अन्य पर ईडी की कार्रवाई की सूचना है। हालांकि ईडी की तरफ से इस छापामार करवाई को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक फर्जी बिल घोटाले, ड्रेनेज घोटाले से जुड़े कई अहम और महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक खातों, ट्रांजेक्शन की जानकारी इन आरोपियों घर से जब्त किए गए हैं। सुबह ही ईडी की टीमों ने इन आरोपियों के ठिकानों पर दस्तक दी। अधिकारियों ने पूरे घर की सघन तलाशी ली और मामले से जुड़ी फाइलें व दस्तावेज लेकर रवाना हो गए। दरअसल पिछले कई से दिनों मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई और जांच में अहम तथ्य सामने आने के बाद अब ईडी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि ड्रेनेज बिल घोटाले की राशि 100 करोड़ रु से ज्यादा बताया जा रहा है। इस मामले 8 से ज्यादा ठेकेदारों ने बगैर काम किए फर्जी बिल लगाकर नगर निगम को नुकसान पहुंचाया। बड़ी बात यह है कि घोटाले में ऑडिट और लेखा विभाग के कर्मियों की मिलीभगत मिली है। फिलहाल मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved