इंदौर। शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में लोकार्पण और भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) और मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) भी थे. यहां संबोधन देते हुए मंत्री मोहन यादव ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी की तुलना भोलेनाथ से कर दी। इस बीच तुलसी सिलावट भी खुद को शंकर के आंगन में तुलसी बताने लगा। कुल मिलाकर कार्यक्रम में नेता एक दूसरे को भारी भरकम अलंकारों से सुशोभित करते नजर आए।
भारी भरकम अलंकारों से किया सुशोभित
होलकर साइंस कॉलेज में नेता और मंत्री एक दूसरे को अलंकारों से सुशोभित करते रहे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी की तुलना बाबा महाकाल से कर दी। मोहन यादव ने कहा कि शंकर बनना आसान नहीं है, शंकर बनने के लिए गले में विष धारण कर दुनिया को अमृत पिलाने के लिए संकल्पित होना पड़ता है।
मोहन यादव ने कहा दुनिया को अमृत पिलाने के लिए संकल्पित हो लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना शंकर को शोभायमान होता है. इसलिए मानवीय भाव में गले में जितनी बाधाएं हैं सब आसपास लपेटे रहे सर्प है, आसपास में भांग धतूरे हैं।
इसी बीच कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा शंकर के आंगन में तुलसी है, तब मोहन यादव ने कहा कि भगवान महाकाल की पूजा में एक मंत्र सब को बोलना पड़ता है। ओम नमः शिवाय, ओम विष्णु नमः, जब तक यह नहीं बोलते, पूजा पूरी नहीं मानी जाती।
क्या था कार्यक्रम
शनिवार को इंदौर के होलकर कॉलेज में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों के लोकार्पण का कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही कॉलेज में अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव थे. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के साथ ही सांसद शंकर लालवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved