इंदौर। सोशल मीडिया (Social media) पर कल से एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसमें पुलिस (Police) की गाड़ी में आए लोग एक नाबालिग (minor) को थाने न ले जाते हुए एक होटल (Hotel) में ले गए थे। यह वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी इसकी जांच करवा रहे हैं।
कल रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सादी वर्दी में चार-पांच लोग पुलिस की गाड़ी में एक नाबालिग को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये किसी होटल से उसको लेकर जाते दिख रहे हैं। आशंका है कि पुलिस वाले उससे वसूली करने के लिए उसे थाने न ले जाते हुए किसी होटल में ले गए थे और लेन-देन कर मामला रफा-दफा कर दिया। हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। बताते हैं कि वीडियो की सत्यता की जांच करवाई जा रही है। यह वीडियो इंदौर पुलिस के कुछ अधिकारियों के पास भी पहुंचा है। अब वीडियो के आधार पर पुलिसकर्मियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की गाड़ी का नंबर भी पता किया जा रहा है, क्योंकि वीडियो वायरल करने वाले का कहना है कि वसूली के लिए उसे होटल में ले जाया गया था। यह वीडियो इंदौर के ही किसी थाने के पुलिसकर्मियों का है।