• img-fluid

    इन्दौर में प्यार से युवती का हाथ मांगा, धमकाकर रेप

  • December 20, 2024

    • शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त

    इंदौर। युवती को झांसे में लेकर शोषण और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर अरशद, साबिर पठान, कदीर, शब्बो, सानिया और सोनू सभी निवासी चंदन नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हिंदूवादी प्रवीण दरेकर ने बताया कि पीडि़ता और उसकी मां काम के सिलसिले में रिक्शा में आती-जाती रहती थीं। एक रिक्शा चालक, जो खुद का नाम हरीश बता रहा था, ने युवती और उसकी मां को रोज लाने-ले जाने की जिम्मेदारी ली। एक दिन उसने युवती की मां को कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता है। मां ने सोच-विचार कर जवाब देने को कहा।


    इस दौरान हरीश फोन पर युवती से बात करता रहा और उसका भरोसा जीतता रहा। एक दिन उसने युवती से जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती ने इनकार किया तो वह कहने लगा कि अब तो हमारी शादी होने वाली है और फिर युवती का शोषण किया। इसके बाद हरीश युवती के साथ धार्मिक आयोजनों में भी जाता रहा। एक दिन एकाएक हरीश ने युवती से कहा कि अगर शादी करना है तो धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा। यह सुनकर युवती चौंक गई। इस पर वह कहने लगा कि ऐसा करना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मेरे इमाम ने ऐसा बोला है। इसके बाद युवती ने हरीश की जानकारी निकाली और उसके घर तक पहुंची तो पता चला कि वह हिंदू नहीं है। उसका असली नाम अरशद है। युवती ने अरशद के घर पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अरशद के घरवालों ने युवती की जमकर पिटाई कर दी। युवती का यह भी आरोप है कि अरशद के भाई ने भी उसे कमरे में बंद कर उसका शोषण किया।

    Share:

    ग्वालियर-इंदौर वंदे भारत के लिए रेलवे करेगा सर्वे

    Fri Dec 20 , 2024
    ग्वालियर सांसद की पहल पर रेल मंत्री ने दिया भरोसा इन्दौर। रेल मंत्रालय ग्वालियर-इंदौर व्हाया उज्जैन वंदे भारत ट्रेन चलाने के संबंध में सर्वे करेगा। यह आश्वासन खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर के सांसद भारतसिंह कुशवाह को दिया है। पिछले दिनों वे इस मांग को लेकर मंत्री से मिले थे। ग्वालियर-इंदौर के बीच लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved